Home » Jharkhand Crime : हजारीबाग में कुएं में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

Jharkhand Crime : हजारीबाग में कुएं में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

* नशे में धुत युवकों के बीच झगड़े के बाद लापता था चंदन, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका...

by Anand Mishra
Suspected Foul Play Hazaribagh Crime
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Hazaribag (Jharkhand) : झारखंड के हजारीबाग जिले के दारू थाना क्षेत्र के झुमरा डिपो चौक के पास गुरुवार को एक कुएं में एक 25 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान हुरहुरु कॉर्पोरेट कॉलोनी निवासी चंदन कुमार के रूप में हुई है।

परिजनों ने बताया कि चंदन अपने चचेरे भाई मुकेश यादव के साथ सोन पहाड़ी पर पूजा के लिए गया था। लौटते समय झुमरा डिपो चौक के समीप उनकी दो अज्ञात स्कूटी सवार युवकों से किसी बात पर बहस हो गई। देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गई और दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई।

मुकेश यादव ने पुलिस को बताया कि मारपीट के दौरान वह डरकर झुमरा की ओर भाग गया, जबकि चंदन दूसरी दिशा में भागा। कुछ देर बाद जब उसने चंदन को फोन किया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ था। इसके बाद उसने चंदन की तलाश शुरू की, लेकिन जब वह नहीं मिला तो उसने परिजनों को सूचना दी, जिन्होंने तुरंत पुलिस को जानकारी दी।

गुरुवार को जब परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्हें कुएं में दो चप्पल तैरते हुए दिखाई दिए, जिन्हें मृतक की मां ने तुरंत पहचान लिया। इसकी सूचना तत्काल दारू थाने को दी गई। थाना प्रभारी शफीक खान दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला गया।

घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुधवार रात करीब 11 बजे उन्हें झगड़े की आवाज सुनाई दे रही थी और सभी युवक नशे की हालत में थे। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है, ताकि मौत के सही कारणों का पता चल सके। पुलिस हर पहलू से मामले की छानबीन कर रही है और हत्या की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा रहा है।

Related Articles