नई दिल्ली: भारत में आयोजित हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन का रविवार को दूसरा दिन है। इस दिन भी कई बैठकें होंगी। लेकिन दिन की शुरुआत में सभी नेता दिल्ली में राजघाट स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर एकत्र हुए। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के प्रधानमंत्री ली कियांग, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और अन्य राष्ट्राध्यक्षों ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि और पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद इन नेताओं ने राजघाट के अलग अलग हिस्सों का भ्रमण कर इसके महत्व के बारे में जाना।
#WATCH | G 20 in India: Heads of state and government and Heads of international organizations pay homage to Mahatma Gandhi and lay a wreath at Delhi’s Rajghat. pic.twitter.com/v4VhHsdxsD
— ANI (@ANI) September 10, 2023
G-20: राजघाट पर एकत्र हुए जी-20 देशों के राष्ट्राध्यक्ष / सुरक्षा के कड़े इंतजाम:
जी-20 सम्मेलन में भाग लेने वाले नेताओं के राजघाट पहुंचने से पहले ही वजहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। इस दौरान हर तरफ सुरक्षाबल नजर आ रहे थे। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सभी नेताओं का खादी के शॉल के साथ स्वागत किया। सभी नेताओं को राजघाट के बारे में जानकारी भी दी। इसके बाद सभी ने लीडर्स भारत मंडपम लौट गए। फिर वन फ्यूचर पर आखिरी सेशन होगा। सबसे आखिर में नई दिल्ली डिक्लेरेशन जारी होगा।
यह है आज के कार्यक्रम को पूरा शेड्यूल:
सुबह 8:15 से 9 बजे तक : वर्ल्ड लीडर्स ने राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी। मेहमानों ने भक्ति गीत सुने।
9:20 बजे : सभी लीडर्स भारत मंडपम के लीडर्स लाउंज पहुंचेंगे।
9:40 से 10:15 बजे तक : भारत मंडपम के मेन सेंटर पहुंचेंगे।
10:15am से 10:30 बजे तक : पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
10:30 से दोपहर 12:30 बजे तक : वन फ्यूचर पर तीसरा और आखिरी सेशन होगा। इसके बाद नई दिल्ली डिक्लेरेशन जारी होगा। इस दौरान कई नेता द्विपक्षीय मुलाकातें भी कर सकते हैं।
READ ALSO : भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप कॉरिडोर पर सहमति : मोदी बोले- कनेक्टिविटी, सतत विकास को नयी दिशा मिलेगी