RANCHI: राज्य के स्वास्थ्य ढांचे को और अधिक सुदृढ़ व प्रभावी बनाने की दिशा में अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में राज्य के सभी जिलों के सिविल सर्जनों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न योजनाओं और कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई।
एनएचएम के एमडी शशि प्रकाश झा, अपर सचिव विद्यानंद शर्मा ‘पंकज’, संयुक्त सचिव ललित मोहन शुक्ला, डीआईसी सिद्धार्थ सान्याल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। अपर मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री अस्पताल संचालन एवं रखरखाव से जुड़े निर्देशों की समीक्षा करते हुए सभी जिला व डिविजनल अस्पतालों का मार्च से पहले रंग-रोगन पूरा कराने का सख्त निर्देश दिया। इसके लिए अस्पतालों की तस्वीरें राज्य की वेबसाइट पर अपलोड करने को कहा गया।
बैठक में अस्पतालों में उपलब्ध मशीनों की स्थिति की भी समीक्षा की गई। उन्होंने आवश्यक मशीनों की तत्काल खरीद सुनिश्चित करने और ब्लॉक एवं सीएचसी स्तर पर डॉक्टरों के कार्य की नियमित समीक्षा कर उन्हें प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया। साथ ही किसी भी समस्या की जानकारी विभाग को तुरंत देने को कहा।
सदर अस्पतालों में मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर निर्माण की प्रगति पर चर्चा करते हुए इसे शीघ्र पूरा करने का आदेश दिया गया। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि भविष्य में सभी सदर अस्पताल मेडिकल कॉलेजों को ट्रांसफर किए जाएंगे, जिससे उनकी जवाबदेही और बेहतर होगी।
49 जगहों पर बनेंगे ट्रॉमा सेंटर
बैठक में ट्रॉमा सेंटर और मुख्यमंत्री अस्पताल कायाकल्प योजना की भी समीक्षा की गई। रिम्स के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. पी. भट्टाचार्य ने ट्रॉमा सेंटर को लेकर सुझाव दिए। जानकारी दी गई कि राज्य में 49 स्थानों पर ट्रॉमा सेंटर स्थापित किए जाएंगे, जहां प्रशिक्षित चिकित्सक, नर्स, टेक्नीशियन और आधुनिक लाइफ सेविंग मशीनें उपलब्ध होंगी। इसके साथ ही प्रत्येक जिले में 10 बेडेड आईसीयू और एक टेली आईसीयू स्थापित करने का लक्ष्य तय किया गया है।
इसके अलावा चलंत ग्राम क्लीनिक योजना, आउटसोर्स कर्मियों की स्थिति, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन, पीएम-अभीम योजना, हार्डवेयर व मैनपावर, उपकरणों के सत्यापन और न्यायालय मामलों की भी विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ, आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए तेजी से कार्य कर रही है।

