Home » JHARKHAND NEWS HEALTH INSURANCE: झारखंड में वकीलों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना लांच, राज्य के इतने वकीलों को मिलेगा लाभ

JHARKHAND NEWS HEALTH INSURANCE: झारखंड में वकीलों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना लांच, राज्य के इतने वकीलों को मिलेगा लाभ

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत ऑडिटोरियम में राज्य के अधिवक्ताओं और उनके परिवारों के लिए विशेष स्वास्थ्य बीमा योजना का औपचारिक शुभारंभ किया। इस ऐतिहासिक पहल के तहत झारखंड हाईकोर्ट और राज्य के विभिन्न जिलों में प्रैक्टिस कर रहे लगभग 27,000 वकील और उनके आश्रितों को इस योजना का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ताओं को अधिवक्ता स्वास्थ्य बीमा कार्ड भी वितरित किया। उन्होंने कहा कि यह योजना राज्य के वकीलों को चिकित्सा से जुड़ी आर्थिक समस्याओं से राहत देने की दिशा में एक बड़ा कदम है। झारखंड देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जहां अधिवक्ताओं और उनके परिवारों के लिए अलग से स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की गई है।

समाज की रीढ़ है अधिवक्ता

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे अधिवक्ता समाज की रीढ़ हैं। वे न्याय प्रणाली का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। उनकी सेवा और सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है। यह बीमा योजना उनकी निस्वार्थ सेवाओं के प्रति सम्मान है। स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत वकीलों और उनके परिवारों को चयनित अस्पतालों में नि:शुल्क इलाज की सुविधा दी जाएगी। बीमा के तहत विभिन्न गंभीर और सामान्य बीमारियों के उपचार की व्यवस्था की गई है।

इनकी रही मौजूदगी

कार्यक्रम में मंत्री राधा कृष्ण किशोर, विधायक सुदिव्य सोनू, दीपिका पांडेय सिंह, शिल्पी नेहा तिर्की, इरफान अंसारी, संजय यादव, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार, राज्य के महाधिवक्ता, स्टेट बार काउंसिल के सदस्य और विभिन्न जिलों के बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व महासचिव भी मौजूद थे।

Related Articles