जमशेदपुर : स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने रविवार को जमशेदपुर सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। अस्पताल भ्रमण के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा का घमंड अब सिर चढ़कर बोल रहा है। इसी अहंकार के चलते भाजपा नेता सुप्रीम कोर्ट और संविधान पर सीधा हमला बोल रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने जो बयान दिया है, वो उनकी व्यक्तिगत राय नहीं बल्कि प्रधानमंत्री के इशारे पर दिया गया बयान है।

पीएम ने उनको फीडबैक दिया और उसी स्क्रिप्ट के तहत उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ जुबानी हमला बोला। इरफान अंसारी ने कहा कि भाजपा अब देश की लोकतांत्रिक भावना के साथ खिलवाड़ कर रही है और यह बर्दाश्त से बाहर हो रहा है। उन्होंने साफ कहा कि कांग्रेस संविधान, कार्यपालिका और न्यायपालिका की रक्षा के लिए अंतिम दम तक संघर्ष करेगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि नए वक्फ कानून के खिलाफ कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट गई है। सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की है कि जब हिंदू न्यास बोर्ड में मुस्लिम नहीं हैं तो वक्फ बोर्ड में हिंदू क्यों रखे जाएंगे। इससे साबित होता है कि नया वक्फ कानून गलत है। इरफान अंसारी ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को भाजपा की साजिश बताया। उन्होंने कहा कि हिंसा फैलाने में जो पकड़े गए हैं। वह हिंदी भाषी हैं।

निरीक्षण के दौरान मंत्री ने आईसीयू बेड की कमी पर चिंता जताई। उन्होंने बताया कि अस्पताल के आईसीयू में बेड पूरी तरह फुल हैं, जबकि मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस पर सरकार जल्द निर्णय लेगी और आईसीयू बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी। निरीक्षण के दौरान एक महिला मरीज ने स्वास्थ्य मंत्री से इलाज को लेकर शिकायत की। मंत्री ने तुरंत सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल को निर्देश दिए कि संबंधित मरीज का समुचित इलाज हो।

मंत्री ने यह भी कहा कि सदर अस्पताल में सफाई व्यवस्था बेहतर है, डॉक्टरों की उपस्थिति संतोषजनक है और इलाज भी सही ढंग से किया जा रहा है। फिर भी जो कमियां मिली हैं, उन्हें दूर कर अस्पताल को और बेहतर बनाया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने आगे बताया कि वे एमजीएम मेडिकल कॉलेज का भी निरीक्षण करेंगे। सोमवार को वे सिदगोड़ा टाउन हॉल में नवनियुक्त स्वास्थ्यकर्मियों को नियुक्ति पत्र भी सौंपेंगे।