106
नई दिल्ली: हिमालय की पर तैनात हिमवीरों के स्वास्थ्य व जीवन-स्तर को बेहतर बनाने के लिए भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) ने एक महत्त्वपूर्ण समझौता किया।
नई दिल्ली में हुए इस समझौते पर डीबीटी के सचिव डॉ. राजेश एस. गोखले और आईटीबीपी महानिदेशक श्री राहुल रसगोतरा की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए।
इस सहयोग के तहत ऊँचाई से जुड़ी बीमारियों और ऑक्सीजन की कमी का समाधान, दूरस्थ चौकियों तक टेलीमेडिसिन व मोबाइल डायग्नोस्टिक यूनिट पहुँचाने, जवानों के लिए पौष्टिक सप्लीमेंट और ठंड से बचाव के उपकरण विकसित करने तथा आईटीबीपी के चिकित्सा कर्मियों को नई तकनीक का प्रशिक्षण देने पर काम किया जाएगा। यह पहल हिमवीरों को कठिन परिस्थितियों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने की दिशा में एक बड़ा कदम है।