हजारीबाग : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए इसे ‘फुंके ट्रांसफॉर्मर’ से तुलना की। शाह ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नीत गठबंधन सरकार केंद्र सरकार द्वारा भेजी गई समृद्धि की शक्ति को झारखंड तक पहुंचाने में नाकाम रही है। उन्होंने यह भी कहा कि यह शक्ति, जो केंद्र सरकार की ‘हाई टेंशन लाइन’ के रूप में भेजी गई थी, झारखंड की सरकार की असफलताओं के कारण उपेक्षित रह गई।
शाह ने भाजपा को दिया वोट करने का आह्वान
अमित शाह ने हजारीबाग में आयोजित एक चुनावी रैली में लोगों से रामनवमी के उत्सव को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) को वोट देने की अपील की। साथ ही, उन्होंने यह वादा किया कि अगर भाजपा सत्ता में आती है, तो वह हजारीबाग में इन उत्सवों में भी भाग लेंगे।
‘फुंके ट्रांसफॉर्मर’ पर तंज
अमित शाह ने झारखंड सरकार पर तंज कसते हुए कहा, “नरेन्द्र मोदी की सरकार बिजली की ‘एचटी लाइन’ की तरह है। एक ‘एचटी लाइन’ आपके घरों में बिजली का संचार सीधे नहीं कर सकती, इसके लिए एक ट्रांसफॉर्मर की जरूरत होती है। लेकिन हेमंत सोरेन की सरकार एक ‘फुंके हुए ट्रांसफॉर्मर’ की तरह है।”उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार अपनी उच्च वोल्टेज वाली ‘एचटी लाइन’ के जरिए झारखंड को विकास के लिए लाखों करोड़ रुपये भेजती है, लेकिन झारखंड सरकार उस शक्ति का सही इस्तेमाल नहीं कर पा रही है। शाह ने यह भी दावा किया कि अब वक्त आ चुका है जब इस ‘फुंके हुए ट्रांसफॉर्मर’ को बदलने की आवश्यकता है।
झामुमो सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप
शाह ने झामुमो सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार के कई मामलों में शामिल रही है, जिनमें मनरेगा के 1,000 करोड़ रुपये, भूमि सौदों से जुड़े 600 करोड़ रुपये और खनन और शराब के कारोबार से जुड़े 1,000 करोड़ रुपये शामिल हैं।प्रधानमंत्री मोदी का मुफ्त राशन अभियानअमित शाह ने झारखंड सरकार पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा भेजे गए मुफ्त राशन का आरोप लगाया, और कहा कि झामुमो-कांग्रेस गठबंधन सरकार ने उस राशन को “खाने” का काम किया।
माओवादी समस्या पर प्रतिक्रिया
शाह ने झामुमो सरकार पर माओवादियों को पनपने देने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “झारखंड में झामुमो के नेतृत्व वाली सरकार ने माओवादियों को पनपने दिया, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने उन्हें 10 साल में उखाड़ फेंका।”
घुसपैठियों के लिए लाल कालीन बिछाने का आरोप
झारखंड में हेमंत सोरेन नीत सरकार पर बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए लाल कालीन बिछाने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनते ही ऐसी ताकतों को खदेड़ दिया जाएगा शाह ने कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) पर यह झूठ फैलाने का भी आरोप लगाया कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) आदिवासियों के अधिकार छीन लेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा आदिवासियों को इसके दायरे से बाहर रखेगी। उन्होंने पूर्व सिंहभूम के पोटका में एक चुनावी रैली में कहा, ‘‘झामुमो नीत गठबंधन ने बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए लाल कालीन बिछायी है, जो झारखंड में बस गए और उन्होंने आदिवासियों की जमीन, युवाओं का रोजगार हड़प लिया तथा राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं। भाजपा की सरकार बनने दीजिए। उन्हें खदेड़ दिया जाएगा और सीमा पार से एक परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा।’’ अमित शाह ने कहा कि भाजपा भ्रष्ट कांग्रेस और झामुमो नेताओं को सलाखों के पीछे भेजेगी और गरीब लोगों से लूटा एक-एक पैसा वसूल करेगी।
कांग्रेस और कश्मीर का मुद्दा
अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने कश्मीर को आतंकवाद का केंद्र बना दिया था, और पार्टी के नेता लाल चौक जाने से डरते थे। शाह ने कहा, “अब हम कांग्रेस से कह रहे हैं कि वे निडर होकर अपने पोते-पोतियों के साथ लाल चौक जाएं।”