Home » RANCHI POLITICAL NEWS: विकास से जुड़े विभागों की अनदेखी कर रही है हेमंत सरकार, बीजेपी प्रवक्ता ने ये लगाया आरोप

RANCHI POLITICAL NEWS: विकास से जुड़े विभागों की अनदेखी कर रही है हेमंत सरकार, बीजेपी प्रवक्ता ने ये लगाया आरोप

by Vivek Sharma
बीजेपी प्रवक्ता ने लगाया आरोप
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI (JHARKHAND): भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया है कि सरकार विकास से जुड़े विभागों की अनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा कि जल संसाधन विभाग, पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग और भवन निर्माण विभाग जैसे अहम विभागों में अभियंताओं के महत्वपूर्ण पद लंबे समय से रिक्त हैं या केवल प्रभार पर चल रहे हैं। इन विभागों की स्थिति बेहद चिंताजनक हो गई है।

जल संसाधन विभाग में अभियंता प्रमुख के दो-दो पद खाली हैं और अब तक पूर्णकालिक नियुक्ति नहीं की गई है। इसी तरह पथ निर्माण विभाग में भी अभियंता प्रमुख का पद सिर्फ प्रभार पर चल रहा है। भवन निर्माण विभाग में मुख्य अभियंता का पद भी लंबे समय से रिक्त है और फिलहाल अधीक्षण अभियंता को प्रभार देकर काम चलाया जा रहा है।

आरईओ पर भी जताई चिंता

उन्होंने आरईओ विभाग की भी स्थिति पर चिंता जताई, जहां अभियंता प्रमुख का पद अब तक खाली है। प्रतुल ने बताया कि 5 करोड़ रुपये से अधिक के टेंडर की स्वीकृति अभियंता प्रमुख की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा की जाती है। इन पदों के रिक्त रहने से टेंडर निष्पादन और योजनाओं के धरातल पर उतरने में गंभीर बाधा आ रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या सरकार को इन पदों के लिए ‘योग्य’ अभियंता नहीं मिल रहे हैं या फिर सरकार ने ऐसी कोई कसौटी तय कर दी है जिस पर कोई अभियंता खरा नहीं उतर रहा।

टैक्स वसूलने पर सरकार को घेरा

इसके साथ ही प्रतुल ने सावन महीने में दलमा पहाड़ पर स्थित भोले बाबा के प्राचीन मंदिर में श्रद्धालुओं से वसूले जा रहे टैक्स को लेकर भी सरकार को घेरा। उन्होंने इसे ‘जजिया कर’ करार देते हुए तुगलकी फरमान बताया और कहा कि सरकार ने श्रद्धालुओं की आस्था पर कर लगाकर तुष्टिकरण की राजनीति का परिचय दिया है। प्रतुल ने इस आदेश को तत्काल वापस लेने की मांग की, अन्यथा व्यापक विरोध की चेतावनी दी।

READ ALSO: RANCHI NEWS: मंदिर में लावारिसों का आशियाना, अपना घर की टीम बदल रही जिंदगी

Related Articles