Home » अमित शाह के हमले का हेमंत ने दिया जवाब, कहा- झारखंड की बिजली कौन पहुंचा रहा बांग्लादेश

अमित शाह के हमले का हेमंत ने दिया जवाब, कहा- झारखंड की बिजली कौन पहुंचा रहा बांग्लादेश

आपने शेख हसीना के हेलीकॉप्टर को यहां उतरने की अनुमति क्यों दी। आपने उन्हें किस आधार पर शरण दिया?

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने झारखंड दौरे पर हेमंत सोरेन सरकार को खुलेआम निशाना बनाया। बांग्लादेशी घुसपैठियों से लेकर कई योजनाओं पर शाह ने झारखंड सरकार को निशाना बनाया। भारतीय जनता पार्टी तथाकथित बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे को लेकर झारखंड सरकार पर हमेशा से हमलावर रही है।

शेख हसीना को क्यों दिया शरण

अब गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस मुद्दे पर हेमंत सोरेन सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। शाह के हमलों का जवाब देने अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद मंच पर आए हैं। हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि बांग्लादेश से घुसपैठ बीजेपी शासित राज्यों के माध्यम से होती है। इतना ही नहीं हेमंत सोरेन ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को भारत में शरण दिए जाने पर भी सवाल उठाया।

मैं पीएम मोदी से पूछता हूं….

3 नवंबर को गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर कई सवाल दागे और पूछा कि बीजेपी नेताओं के पास बांग्लादेश को लेकर दोहरे मानदंड हैं। केंद्र ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से बाहर किए जाने के बाद भारत में शरण लेने की अनुमति क्यों दी। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछना चाहता हूं कि क्या आपने बांग्लादेश के साथ कोई आंतरिक व्यवस्था की है? मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि आपने शेख हसीना के हेलीकॉप्टर को यहां उतरने की अनुमति क्यों दी। आपने उन्हें किस आधार पर शरण दिया?

झारखंड के लोग प्रदूषण से जूझे और यहां उत्पादित बिजली बांग्लादेश जाए

आगे जेएमएम नेता ने झारखंड की बिजली को बांग्लादेश पहुंचाने का भी आरोप लगाया। जिस बिजली का उत्पादन झारखंड में हो रहा है, उसे बांग्लादेश पहुंचाया जा रहा है, जबकि प्रदेश के लोगों को इन बिजली संयंत्रों से होने वाले प्रदूषण और उसके साइड इफेक्ट्स से जूझना पड़ रहा है।

झारखंड नहीं, केंद्र सरकार है जिम्मेदार

आगे उन्होंने घुसपैठ के लिए केंद्र सरकार पर ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि क्या केंद्र का कर्तव्य नहीं है कि वह सीमाओं की रक्षा करे और घुसपैठ को रोके? राज्य सरकारों की इसमें कोई भूमिका नहीं है। घुसपैठिए बीजेपी शासित राज्यों के रास्ते ही से देश में प्रवेश करते हैं। आप वहां घुसपैठ क्यों नहीं रोकते? बीजेपी खुद स्वीकार करती है कि उनके राज्य में घुसपैठ होती है, फिर भी वे झारखंड को जिम्मेदार ठहराते हैं।

गौरतलब है कि 2 नवंबर को झारखंड दौरे पर अमित शाह ने हेमंत सोरेन सरकार पर बांग्लादेशी घुसपैठियों को पनाह देने का आरोप लगाया था। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड में आदिवासियों की आबादी तेजी से घट रही है।

Related Articles