RANCHI: झारखंड में बेरोजगारी को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने हेमंत सोरेन सरकार को रोजगार के मुद्दे पर घेरते हुए कहा कि हेमंत सरकार पार्ट टू अपने वादों पर खरा नहीं उतर सकी है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन ने 5 वर्षों में 10 लाख सरकारी नौकरियों का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आए 9 महीने हो गए। अब तक सिर्फ 1,556 युवाओं को ही नियुक्ति पत्र मिले हैं। यह कुल लक्ष्य का मात्र 0.15% है।
नियुक्तियों का कोई रोडमैप नहीं
प्रतुल ने आरोप लगाया कि नियुक्तियों का कोई रोडमैप तक जारी नहीं किया गया है, जबकि घोषणा पत्र में कहा गया था कि पहले 6 महीने में इसकी योजना सामने लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिकतर नियुक्तियां शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक, लैब असिस्टेंट और नगर सेवा संवर्ग जैसी सीमित श्रेणियों में हुई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्ववर्ती कार्यकाल में हेमंत सोरेन ने 25 लाख नौकरियों का वादा किया था, जिसका कोई ठोस हिसाब आज तक जनता को नहीं दिया गया। झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा 342 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किए जाने के बावजूद अब तक उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं मिला है।
प्रतुल ने सरकार पर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा युवाओं की आवाज बनकर सरकार से हर वादे पर जवाब मांगती रहेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि मौजूदा रफ्तार को देखते हुए 10 लाख नौकरियों का वादा कभी पूरा नहीं हो पाएगा।
READ ALSO: RANCHI GST NEWS: दवा दुकानदार दे रहे कस्टमर को डिस्काउंट, 1 लाख रुपए कम में होगी कार की डिलीवरी