Home » Hemant Soren JMM Ghatshila Victory : वोटों का अंतर चाहे जितना भी बड़ा हो, इसमें घमंड की कोई जगह नहीं : हेमंत सोरेन

Hemant Soren JMM Ghatshila Victory : वोटों का अंतर चाहे जितना भी बड़ा हो, इसमें घमंड की कोई जगह नहीं : हेमंत सोरेन

* सीएम आवास पर घाटशिला के नव-निर्वाचित विधायक सोमेश चन्द्र सोरेन के सम्मान में समारोह आयोजित...

by Rajesh Choubey
Hemant Soren Ghatshila Victory
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Ghatshila (Jharkhand) : राज्य के मुख्यमंत्री व झामुमो (JMM) के केंद्रीय अध्यक्ष हेमंत सोरेन एवं गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने घाटशिला के नव-निर्वाचित विधायक सोमेश चन्द्र सोरेन को उनकी ऐतिहासिक जीत पर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर झारखंड की राजधानी रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास पर सोमेश सोरेन के सम्मान में रविवार को एक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में हेमंत सोरेन ने झारखंड राज्य के 25वें स्थापना दिवस एवं भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर समस्त झारखंडवासियों को हार्दिक बधाई दी. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि वोटों का अंतर चाहे 38,600 हो, लेकिन जीत में घमंड की कोई जगह नहीं, क्योंकि यह विजय जनता के विश्वास और हमारी उपलब्धियों को उन तक पहुंचाने की निरंतर प्रक्रिया का परिणाम है.

दो बड़े अभिभावकों का जाना झारखंड के लिए अपूरणीय क्षति

सीएम ने भावुक होते हुए कहा कि गुरुजी और दिवंगत विधायक स्व. रामदास दा का साया अब हमारे बीच नहीं है. कुछ ही दिनों के अंतराल में दो बड़े अभिभावकों का जाना झारखंड के लिए अपूरणीय क्षति है, फिर भी उनके सपनों, विचारों और मार्गदर्शन को ही आधार बनाकर कार्यकर्ताओं ने इस उपचुनाव को लड़कर साबित कर दिया कि झामुमो सिर्फ एक राजनीतिक दल नहीं, झारखंड की आत्मा और इसकी सांस्कृतिक चेतना है.

कार्यकर्ताओं का सम्मान बड़ी जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री ने सोमेश सोरेन को नसीहत देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में यह प्रदर्शन और मजबूत होना चाहिए, ताकि क्षेत्र के विकास की जिम्मेदार गाड़ी वे स्वयं आगे बढ़ा सकें. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि स्व. रामदास सोरेन जिस तरह कार्यकर्ताओं का सम्मान करते थे, उसी प्रकार कार्यकर्ताओं के सम्मान को संभालने और साथ लेकर चलना सोमेश बाबू की बड़ी जिम्मेदारी है.

सीएम ने कहा-यह सिर्फ एक सीट की जीत नहीं

उन्होंने इस जीत को सिर्फ एक सीट की जीत नहीं, बल्कि बुजुर्गों के आशीर्वाद, महिलाओं के भरोसे और युवाओं की ऊर्जा की जीत बताया और कहा कि आने वाले समय में यही झामुमो की असली पूंजी है. चुनाव के दौरान भाजपा छोड़ झामुमो का साथ पकड़ने वाले नेताओं का भी उन्होंने विशेष रूप से अभिनंदन किया और भविष्य में एकजुटता के साथ नए लक्ष्य हासिल करने की उम्मीद जताई.

झारखंड की राजनीतिक व सामाजिक चेतना को जीवंत करने वाला क्षण

उन्होंने कहा कि यह समारोह न केवल विजय का उत्सव था, बल्कि झारखंड की राजनीतिक-सामाजिक चेतना को फिर से जीवंत करने वाला क्षण भी है. मंच पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन, दिवंगत विधायक स्व. रामदास सोरेन की धर्मपत्नी सूरजमोनी सोरेन, नव-निर्वाचित विधायक सोमेश चन्द्र सोरेन तथा आयोजन का संचालन कर रहे युवा मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष विक्टर सोरेन के साथ विधानसभा से सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Comment