Ranchi: झारखंड उच्च न्यायालय में गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई हुई। यह याचिका रांची सिविल कोर्ट के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) द्वारा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की शिकायत पर लिए गए संज्ञान को चुनौती देने के संबंध में दायर की गई थी।
सुनवाई के दौरान अदालत ने ईडी को नोटिस जारी करते हुए जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। साथ ही ट्रायल कोर्ट को आदेश दिया गया कि 12 दिसंबर को निर्धारित सुनवाई को अगली अदालत के आदेश तक स्थगित रखा जाए।
इस मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति जस्टिस अनिल कुमार चौधरी की पीठ में हुई। मुख्यमंत्री सोरेन की ओर से अधिवक्ता प्रदीप चंद्रा, दीपांकर रॉय और श्रेय मिश्रा ने अदालत में पक्ष रखा।
Also Read: राज्यपाल ने विश्वविद्यालय और कोचिंग संस्थान नियंत्रण विधेयक आपत्तियों के साथ झारखंड सरकार को लौटाया

