RANCHI (JHARKHAND): चुटिया थाना क्षेत्र के सुजाता चौक स्थित बिग बाजार इलाके में पार्किंग ठेकेदारी को लेकर हुए विवाद और सड़क पर हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में हिंदूवादी नेता भैरव सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उन्हें मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया है।
नामजद आरोपी बनाया था पुलिस ने
घटना के बाद दर्ज प्राथमिकी में भैरव सिंह को नामजद आरोपी बनाया गया था। पुलिस ने छानबीन के बाद उसे पंडरा से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद भैरव सिंह को मेडिकल जांच के लिए रांची सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां औपचारिकताएं पूरी कर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट के आदेश पर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। चुटिया थाना प्रभारी ने बताया कि यह गिरफ्तारी कानून-व्यवस्था बनाए रखने और असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण के उद्देश्य से की गई है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में भी जुटी हुई है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्त में लिया जाएगा।
READ ALSO: IAS पूजा सिंघल के खिलाफ अब तक नहीं मिली अभियोजन की स्वीकृति, ED ने कोर्ट में दी याचिका