Home » Holding Tax : 6 बड़े बकाएदारों को नगर निगम का नोटिस, जल्द करें भुगतान वरना सख्त कार्रवाई

Holding Tax : 6 बड़े बकाएदारों को नगर निगम का नोटिस, जल्द करें भुगतान वरना सख्त कार्रवाई

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : मानगो नगर निगम ने मानगो में होल्डिंग टैक्स के 6 बड़े बकाएदारों को नोटिस जारी कर दी है। इनमें सुमन होटल बिल्डिंग और इलेक्ट्रोमार्ट बिल्डिंग शामिल हैं। इनसे कहा गया है कि बकाया होल्डिंग टैक्स का जल्द भुगतान करें वरना सख्त कार्रवाई होगी।नगर निगम में राजस्व संग्रहण को लेकर नगर आयुक्त की अध्यक्षता में मंगलवार को समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में होल्डिंग टैक्स (Holding Tax) के सभी बकायादारों से जल्द से जल्द बकाया राशि वसूलने के लिए नोटिस (Notice) जारी करने के निर्देश दिए गए। इसी के बाद नोटिस जारी करने का सिलसिला शुरू किया गया है।

पानी के अवैध कनेक्शन को लेकर भी होगी छापामारी

अवैध पानी कनेक्शन (Illegal Water Connection) को वैध करने के लिए सभी को मीटर (Meter) लगाने का आदेश भी दिया गया। ऐसा न करने पर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।नगर आयुक्त ने राजस्व संग्रहण की प्रक्रिया में तेजी लाने पर जोर दिया ताकि निगम अपने लक्ष्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा कर सके।

बड़े बकायादारों पर कार्रवाई

नगर निगम द्वारा पहले भी कई बड़े बकायादारों को नोटिस जारी की गई थी। SAF (Self Assessment Form) जमा न करने के कारण अब झारखंड नगरपालिका अधिनियम, 2015 की धाराओं के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। आई मेजरमेंट (I-Measurement) के आधार पर नई डिमांड जनरेट कर 10 दिन का समय दिया गया है। यदि इस अवधि में टैक्स जमा नहीं किया गया तो बकायादारों के एकाउंट फ्रीज (Account Freeze) सहित अन्य कड़े कदम उठाए जाएंगे।

उपस्थित अधिकारी

बैठक में सहायक नगर आयुक्त आकिब जावेद, लेखा पदाधिकारी संजय उरांव, नगर प्रबंधक प्रदीप कुमार और स्पैरो टेक के कर्मी उपस्थित थे।

इन बड़े बकायादारों को भेजा गया नोटिस

विजय गौड़, डिमना रोड मानगो – ₹29,03,794/-अनंत लाल पात्रा, सुमन होटल बिल्डिंग, डिमना रोड मानगो – ₹2,78,411/-अनंत लाल पात्रा, शक्ति इन होटल, मानगो – ₹5,61,743/-निशाकर गौड़, सरस्वती भवन, उलीडीह थाना के पास, डिमना रोड मानगो – ₹10,62,412/-मृत्युंजय चौधरी, सागर साइकिल बिल्डिंग, दरभंगा डेयरी के सामने, डिमना रोड मानगो – ₹4,80,245/-हेमंत कुमार चौधरी, इलेक्ट्रो मार्ट बिल्डिंग, डिमना रोड मानगो – ₹3,22,262/-अन्य निर्देशसभी संबंधित अधिकारियों को समयबद्धता के साथ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि समय पर टैक्स संग्रह न होने की स्थिति में निगम के लक्ष्यों पर असर पड़ेगा।

Read also Marijuana Recovered : टेल्को में पुलिस ने एक युवक के पास से बरामद किया गांजा और देसी सिक्सर

Related Articles