Home » होली में भांग का नशा ज्यादा चढ़ जाए तो क्या करें घरेलू उपाय, जानिए

होली में भांग का नशा ज्यादा चढ़ जाए तो क्या करें घरेलू उपाय, जानिए

by Rakesh Pandey
Holi 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

हेल्थ डेस्क, नई दिल्ली : Holi 2024: लोगों का मूड-माहौल होलियाना होने लगा है क्योंकि होली का त्योहार अब कुछ ही दिन दूर है। इस साल होली का त्योहार 25 मार्च को खेली जाएगी। हालांकि कुछ लोगों के अनुसार यह त्योहार 26 को मनाया जाएगा। होली में लोग केवल रंग गुलाल ही नहीं खेलते तरह-तरह की मिठाइयां, नमकीन और पकवान आदि भी खाते हैं। वहीं कुछ इस अवसर पर लोग भांग का नशा भी करते हैं।

इस कारण से नशा दोगुना हो जाता है

होली रंग और मौज-मस्ती का पर्व है। होली के मौके पर कुछ लोग भांग का शरबत, भांग के लड्डू, या जलेबी के रूप में अलग-अलग तरीके से भांग का प्रयोग करते हैं। लेकिन जब भांग का नशा ज्यादा हो जाए, तो आपके लिए मुसीबत का कारण भी बन जाता है। भांग के सेवन के बाद अगर आप कुछ मीठा खा लेते हैं तो इसका नशा दोगुना हो जाता है। कभी-कभी यह भांग का नशा रंग में भंग भी डाल सकता है। आइए जानते हैं कुछ घरेलू नुस्खे, जिनसे आप भांग का नशा आसानी से उतार सकते हैं…।

  • नींबू : नींबू एक खट्टा पेय पदार्थ है, जो किसी भी तरह के नशे को उतारने के लिए सबसे कारगर माना जाता है। यदि आपके किचन में नींबू उपलब्ध नहीं है, तो आप अन्य खट्टे फलों जैसे की संतरे का भी भांग का नशा उतारने में इस्तेमाल कर सकते हैं। नींबू को अधिकतर हल्के गुनगुने पानी में मिलाकर पीने से भांग का नशा उतर जाता है।
  • नारियल पानी : नारियल पानी को लोग पेट की ठंडक के लिए और साथ ही साथ अच्छी सेहत के लिए पीते हैं। यह बहुत कम लोगों को पता है, कि नारियल के पानी से भांग का नशा भी उतर सकता है। वैसे भी नारियल पानी एक एनर्जेटिक और Healthy ड्रिंक भी है।
  • मक्खन या घी : यदि किसी ने जानबूझकर या अनजाने में भांग का नशा कर लिया है, तो मक्खन या घी खाने से भांग का नशा उतार जाता है।
  • अदरक : अदरक हमारे इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है। लेकिन इसका उपयोग भांग का नशा उतारने में भी किया जा सकता है, इसके लिए अदरक के एक छोटे टुकड़े को लेकर उसे चबाने से भांग का नशा बहुत जल्द उतर जाता है।

 

READ ALSO: होली में मिलावटी मिठाई ना कर दे सेहत खराब, इन तरीकों से करें मावे की जांच

Related Articles