Home » RIMS : होली को लेकर रिम्स में रहेगी छुट्टी, जानें कौन-कौन से विभाग रहेंगे खुले

RIMS : होली को लेकर रिम्स में रहेगी छुट्टी, जानें कौन-कौन से विभाग रहेंगे खुले

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : होली को लेकर झारखंड सरकार ने 15 मार्च को भी छुट्टी की घोषणा कर दी है। ऐसे में राज्य के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल रिम्स अस्पताल द्वारा भी इस अधिसूचना का पालन करते हुए 15 मार्च को विभिन्न विभागों में छुट्टी रहेगी। विशेष रूप से रिम्स के ओपीडी, निदेशक कार्यालय, चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय सभी विभाग पुस्तकालय, माइक्रोबायोलॉजी विभाग, पैथोलॉजी विभाग, बायो केमिस्ट्री विभाग और एमआरडी के अलावा सेंट्रल पैथोलॉजी विभाग बंद रहेंगे। इसके अतिरिक्त, रिम्स अस्पताल की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि 14 मार्च शुक्रवार को भी होली के अवसर पर ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी। इस दिन पहले से ही होली का अवकाश घोषित किया गया था, जिसके चलते ओपीडी में किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी।

इमरजेंसी रहेगी चालू

हालांकि, 15 मार्च को इमरजेंसी सेवाएं जैसे आकस्मिक विभाग, इनडोर, ब्लड बैंक, फोरेंसिक मेडिसिन विभाग, रेडियोलॉजी विभाग और किचेन जैसी आवश्यक सेवाएं अपनी नियमित कार्यप्रणाली के अनुसार चालू रहेंगी। यह सेवाएं हर दिन की तरह काम करती रहेंगी, जिससे अस्पताल में इलाज और अन्य आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं का संचालन निर्बाध रूप से होता रहेगा।

जनता से छुट्टी का ध्यान रखने की अपील

इस निर्णय के तहत अस्पताल प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे स्वास्थ्य सेवाओं के लिए इन तारीखों का ध्यान रखें, जिससे संबंधित विभागों में बेवजह नहीं आना पड़ेगा। छुट्टी के बाद सभी ओपीडी और विभाग पूर्व की तरह चालू हो जाएंगे। फिलहाल अस्पताल 14 और 15 मार्च 2025 को होली को लेकर बंद रहेगा। वहीं 16 को रविवार रहने के कारण भी ओपीडी बंद रहेगा। सोमवार से ही ओपीडी सेवाएं चालू होंगी। बता दें कि पूर्व से 14 मार्च को होली की छुट्टी थी। झारखंड राज्य के कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग, रांची द्वारा एक अधिसूचना जारी की गई। इसमें 15 मार्च 2025 शनिवार को एनआई एक्ट के तहत राज्य स्तर पर अवकाश घोषित किया गया है।

Read Also- Encounter Odisha : ओडिशा में एनकाउंटर के बाद दबोचे गए दो उग्रवादी, बंदूक, गोली व कार जब्त

Related Articles