रांची के कोर कैपिटल एरिया में बनेगी होटल ताज की आलीशान इमारत
Ranchi: रांची के धुर्वा स्थित कोर कैपिटल एरिया में जल्द ही होटल ताज की आलीशान इमारत तैयार होने जा रही है। यह होटल ग्रेटर रांची डेवलपमेंट अथॉरिटी की लगभग 6 एकड़ भूमि पर बनाया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार ने सभी जरूरी अनुमतियां दे दी हैं, जिसमें इमारत की ऊंचाई सीमा 26 मीटर से बढ़ाकर 27 मीटर और ग्राउंड कवरेज एरिया 25 प्रतिशत से 40 प्रतिशत किया गया है। राज्य कैबिनेट की मंजूरी के बाद अब होटल ताज के निर्माण का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है।
24 जुलाई 2024 को हुआ था IHCL और राज्य सरकार में MoU
होटल ताज के निर्माण के लिए 24 जुलाई 2024 को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मौजूदगी में इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) और राज्य सरकार के बीच सहमति पत्र (MoU) तैयार किया गया था। यह होटल लगभग 400 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा और इसमें 200 कमरों के साथ-साथ बैंक्वेट हॉल, वेलनेस सेंटर, स्विमिंग पूल, गार्डन और अन्य आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
तकनीकी प्रक्रियाओं और विमानपत्तन प्राधिकरण से मंजूरी जरूरी
फिलहाल IHCL ने आगे की प्रक्रियाओं की शुरुआत कर दी है। होटल के डिजाइन और अन्य तकनीकी अनुमतियों में कुछ समय लगेगा, मगर नवंबर 2025 तक शिलान्यास होने की पूरी संभावना है। इमारत की ऊंचाई को देखते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी से भी आवश्यक अनुमति लेनी होगी, जिसकी प्रक्रिया को जल्द शुरू किया जाएगा।