सेंट्रल डेस्कः क्या एक बैग का ब्रांड भी अंतर्राष्ट्रीय राजनीति में सरगर्मी बढ़ा सकती है। हमास के नेता याह्या सिनवार के मारे जाने के तीन दिन बाद 19 अक्टूबर को इजरायली सेना द्वारा एक वीडियो जारी किया गया। यह वीडियो गाजा में हमला शुरू होने के ठीक एक साल पहले का बताया जा रहा है।
इस वीडियो में एक महिला दिख रही है, जिसका नाम समर मुहम्मद अबू जमेर है औऱ ये सिनवार की पत्नी है। वीडियो में देख सकते है कि उनके हाथ में एक काले रंग की बैग है, जो बर्किन ब्रांड का है। इसकी कीमत 32हजार डॉलर बताई जा रही है। इजरायली रक्षा बलों के अरबी भाषा के प्रवक्ता अविचाई अद्राई ने एक्स पर इस वीडियो को पोस्ट किया और कहा कि क्या ये सिनवार की पत्नी है, सुरंग में उसके साथ बिर्किन कंपनी का बैग, जिसकी अनुमानित कीमत 32,000 डॉलर है।
कौन हैं याह्या सिनवार
याह्या सिनवार आतंकी संगठन हमास का प्रमुख था। इजरायल ने ईरान में जब हमास नेता इस्माइल हानिया को मारा था, तब सिनवार को चीफ बनाया गया था। एक शरणार्थी कैंप में पैदा होने के बाद अपने जीवन के शुरूआती दिनों में ही वो हमास के साथ जुड़ गया था। 2011 में इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास की ओर से पकड़े गए अपने सैनिकों के बदले में 1000 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया था। उनमें से एक याह्या सिनवार भी था।
अविचाई अद्राई ने इस बैग के बारे में कहा कि जब गाजा के लोगों के पास रहने की छत नहीं थी, लोगों के पास बुनियादी जरूरतों के लिए पर्यापत् पैसे नहीं थे। तब सिनवार और उनकी पत्नी के पास अथाह पैसे थे। सिनवार ने अपनी से 19 साल छोटी समर से 2011में शादी की थी, जो कि गाजा की रहने वाली है।
एक साल तक करते है इस बैग का इंतजार
बिर्किन के बैग एक टोट बैग है। इसे रियल चमड़े से हैंड मेड तरीके से बनाया जाता है। 1984 में फ्रेंच लग्जरी ब्रांड निर्माता हर्मीस ने इसका निर्माण किया था और इस बैग का नाम इंग्लिश-फ्रेंच एक्ट्रेस और सिंगर जेन बिर्किन के नाम पर रखा गया था। जेन के कारण ही हर्मीज को लग्जरी बैग का आइडिया आया ता, इसलिए इस बैग का नाम बिर्किन बैग रखा गया। एक बिर्किन बैग के लिए सालों का इंतजार करते है लोग। नीता अंबानी के पास भी बिर्किन ब्रांड के बैग्स है। इस बैग को खरीदने की एक शर्त है। यदि आपने बैग से पहले हर्मीज के कई प्रोडक्ट नहीं खरीदे, तो आपको बिर्किन के बैग नहीं मिलेंगे। इसलिए इसे एक्सक्लूसिव बैग कहते है।