Home » Jamshedpur News : जमशेदपुर में 28 दिसंबर से एक जनवरी तक चलेगा फ्लावर शो, अगले साल 10 व 11 जनवरी को गार्डन ऑफ इयर प्रतियोगिता

Jamshedpur News : जमशेदपुर में 28 दिसंबर से एक जनवरी तक चलेगा फ्लावर शो, अगले साल 10 व 11 जनवरी को गार्डन ऑफ इयर प्रतियोगिता

जनरल सेक्रेटरी डॉ. अनुराधा महापात्रा ने सचिवीय रिपोर्ट में बताया कि इस वर्ष के फ्लावर शो में 85,000 से अधिक दर्शकों की रिकॉर्ड भागीदारी रही।

by Mujtaba Haider Rizvi
jamshedpur flower show
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News: जमशेदपुर में होने वाले आगामी फ्लावर शो और गार्डन ऑफ इंयर प्रतियोगिता की तारीखों का एलान कर दिया गया है। यह प्रतियोगिताएं इस साल दिसंबर में शुरू हो जाएंगी और अगले साल जनवरी तक चलेंगी। फ्लावर शो की शुरुआत 28 दिसंबर को होगी। बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में आयोजित किया जाने वाला फ्लावर शो एक जनवरी सन् 2026 तक तक चलेगा। जबकि, 10 जनवरी और 11 जनवरी को गार्डन ऑफ इयर प्रतियोगिता आयोजित होगी। इन तारीखों का एलान बिष्टुपुर के एसएनटीआई में टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन की पत्नी हार्टी कल्चरल सोसायटी की चेयर पर्सन रुचि नरेंद्रन ने किया। उन्होंने बताया कि आगामी फ्लावर शो धूमधाम से आयोजित होगा।

हॉर्टिकल्चरल सोसाइटी ऑफ जमशेदपुर (HSJ) की 9वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) का आयोजन बिष्टुपुर स्थित SNTI सभागार में सफलता पूर्वक किया गया। मीटिंग में कई विशिष्ट अतिथियों, सदस्यों और नए प्रतिभागियों की उपस्थिति दर्ज हुई, जिससे सोसाइटी के पर्यावरणीय प्रयासों को और ऊर्जा मिली।

कार्यक्रम की शुरुआत HSJ की अध्यक्ष सुमिता नूपुर द्वारा स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने चेयरपर्सन रुचि नरेंद्रन, टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (कॉर्पोरेट सर्विसेज) और HSJ के नए संरक्षक डीबी सुंदर रामन सहित सभी उपस्थित सदस्यों और नए आगंतुकों का अभिनंदन किया।

अपने संबोधन में नूपुर ने वर्ष भर की उपलब्धियों का उल्लेख किया, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:

  • 34वां वार्षिक फ्लावर शो और 41वां रोज़ कन्वेंशन, जिसमें देशभर से 230 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए
  • नए गुलाब उद्यान का उद्घाटन और आम जनता के लिए खुलना
  • “बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट” थीम पर आधारित ‘मनभावन’ गार्डन का विकास
  • माली प्रशिक्षण के लिए निःशुल्क कार्यशालाएं
  • HSJ की आधिकारिक वेबसाइट की लॉन्चिंग

जनरल सेक्रेटरी डॉ. अनुराधा महापात्रा ने सचिवीय रिपोर्ट में बताया कि इस वर्ष के फ्लावर शो में 85,000 से अधिक दर्शकों की रिकॉर्ड भागीदारी रही। उन्होंने गार्डन ऑफ द ईयर प्रतियोगिता की चर्चा की और बताया कि एक नई गुलाब प्रजाति जो श्री संजय मुखर्जी द्वारा विकसित की गई है, उसे रतन टाटा को समर्पित किया गया।

कोषाध्यक्ष बिपिन कुमार द्वारा प्रस्तुत ऑडिट रिपोर्ट को सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गई।

HSJ की चेयरपर्सन रुचि नरेंद्रन ने संस्था की उपलब्धियों की सराहना करते हुए आगामी प्रमुख कार्यक्रमों की तिथि की घोषणा की:

  • 35वां वार्षिक फ्लावर शो: 28 दिसंबर 2025 से 1 जनवरी 2026
  • गार्डन ऑफ द ईयर प्रतियोगिता: 10–11 जनवरी 2026

उन्होंने इन आयोजनों के ब्रोशर भी जारी किए और कार्यकारी समिति की मेहनत की सराहना की।

बैठक के अंत में 2025–2028 की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई:

  • अध्यक्ष: सुमिता नूपुर
  • उपाध्यक्ष: प्रणय सिन्हा, कर्नल अर्नेस्ट पॉल, अश्वनी श्रीवास्तव
  • मानद महासचिव: डॉ. अनुराधा महापात्रा
  • संयुक्त सचिव: जयंत घोष, कृष्णेंदु शॉ
  • कोषाध्यक्ष: बिपिन कुमार
  • सहायक कोषाध्यक्ष: जगदीप सिंह सैनी
  • समन्वयक: मनोज कुमार, ज्योति हांसदा

कार्यक्रम का समापन संयुक्त सचिव अश्वनी श्रीवास्तव के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Read also Seraikela News : सरायकेला मंडल कारा में देर रात औचक छापेमारी, कैदियों में मचा हड़कंप

Related Articles

Leave a Comment