Seraikela : सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत केपाठ गांव निवासी 36 वर्षीय शत्रुघन टुडू की मंगलवार रात एक सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब शत्रुधन अपने दोस्तों के साथ एक शादी समारोह से लौट रहा था। रात करीब 11:30 बजे वृंदावन गार्डन पुल के पास उनकी बाइक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
हादसे में बाइक पर सवार चारों लोग घायल हो गए। इनमें से शत्रुघन को गंभीर चोटें आईं। दोस्तों ने तुरंत उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बाकी तीन लोगों को हल्की चोटें आई हैं, जिनमें मृतक की भगीनी पूजा बिसरा और जोटल बिसरा भी शामिल हैं। पुलिस ने बुधवार को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक शत्रुघन टुडू मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है और परिजन गहरे सदमे में हैं। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है।