नई दिल्ली: हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) ने एडवांस फीचर्स और बेहतर लुक के चलते भारत में तहलका मचा दिया है। इसकी बिक्री में रिकॉर्ड तोड़ तेजी देखी गई है। इस गाड़ी के रिकॉर्डिंग्स के आधार पर खबरें आ रही हैं कि गाड़ी की बुकिंग अब 75 हजार से भी अधिक हो चुकी हैं। लोग इस गाड़ी को बजट और फीचर सेगमेंट में पसंद कर रहे हैं। इसकी कीमत 6 लाख से शुरू होती है और यह भारतीय कार बाजार में टाटा मोटर्स कंपनी की पंच के साथ प्रतिस्पर्धा कर रही है।

इंडियन मार्केट में बेहतरीन प्रदर्शन
हुंडई एक्सटर का एक्सटीरियर लुक और फीचर्स इंडियन मार्केट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है। इसका रिस्पॉन्स काफी अच्छा है और यह माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में टॉप सेलिंग टाटा पंच और मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स को टक्कर दे रही है। हुंडई एक्सटर की एक्स शोरूम प्राइस 6 लाख रुपये से शुरू होकर 10 लाख रुपये तक जाती है। पेट्रोल के साथ ही सीएनजी ऑप्शन में आई हुंडई एक्सटर में काफी फीचर्स हैं।
फीचर्स है दमदार
Hyundai ने नई एक्सटर के केबिन में खूब सारे पैसे वसूल फीचर्स दिए हैं। कार के केबिन में क्रूज कंट्रोल के साथ सेगमेंट में पहली बार वायरलेस चार्जर है। जोरदार फीचर्स से लैस इस कार का केबिन एक्सटर को पूरी तरह पैसा वसूल कार बनाती है। कार के साथ मिले बाकी फीचर्स में वॉइस कंट्रोल सनरुफ, 15-इंच के अलॉय व्हील्स, कीलेस एंट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और 8-इंच का टचस्क्रीन शामिल है, जो ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ आता है। एक्सटर के इंटीरियर का डिजाइन भी प्रीमियम है।
सेफ्टी के मामले में भी है कमाल
हुंडई एक्सटर को सेफ्टी के मामले में भी तगड़ा बनाया गया है। इस एसयूवी में 6 एयरबैग्स जैसे कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं, जो सफर को सुरक्षित बनाते हैं। हुंडई एक्सटर में सामान्य रूप से 26 से ज्यादा स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स और 40 से ज्यादा एडवांस सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा नई कार के साथ टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, पार्किंग असिस्ट, ऑटो हेडलैंप्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल असिस्ट कंट्रोल, एबीएस के साथ ईबीडी और कई अन्य सेफ्टी फीचर्स भी दिए जा रहे हैं। कुल मिलाकर नई हुंडई एक्सटर पूरी तरह पैसा वसूल कार है।
जानें इंजन और माइलेज के बारे में
नई एक्सटर के साथ कंपनी ने 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है जो मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन के साथ आता है। इनमें से मैनुअल गियरबॉक्स वाला इंजन 83 पीएस ताकत और 113.8 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इसका माइलेज 19.4 किमी/लीटर बताया गया है। इसके बाद एएमटी गियरबॉक्स में कार की ताकत समान रहती है। अंत में 1.2-लीटर बाय फ्यूल कप्पा पेट्रोल इंजन आता है, जो सीएनजी से भी चलता है। यह गाड़ी पेट्रोल और CNG फ्यूल टाइप के साथ आती है। सीएनजी इंजन 69 पीएस ताकत और 95.2 एनएम पीक टॉर्क बनाता है और 27 किमी से ज्यादा माइलेज देता है। साथ ही गाड़ी में मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों ही ट्रांसमिशन दिए गए हैं। यह गाड़ी 1197cc इंजन के साथ आती है, जो 67bhp से लेकर 81bhp की पावर बनता है।
10 जुलाई को लांच हुई थी एक्सटर
इंडियन मार्केट में बेहतर परफॉर्म करने वाली हुंडई एक्सटर को कंपनी ने 10 जुलाई को ही मार्केट में लांच किया है। कंपनी के मुताबिक बुकिंग का 75 प्रतिशत हिस्सा सनरूफ वाला चुना गया है। हुंडई ने नई एक्सटर की कीमत में 16,000 रुपये तक इजाफा किया है, जो कि अलग-अलग वेरिएंट पर निर्भर करता है।
किस वेरिएंट के दाम में कितनी बढ़ोतरी
हुंडई एक्सटर के बेस वेरिएंट ईएक्स मैनुअल के दाम में किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं की गई है। इसी तरह एक्सटर के टॉप वेरिएंट SX(O) Connect AMT वेरिएंट की कीमत में भी किसी प्रकार की तब्दीली नहीं की गई है। एक्सटर के SX(O) Connect MT और AMT डुअल टोन वेरिएंट्स के दाम 5,000 रुपये तक बढ़ा दिए गए हैं। इसके बाद जितने भी वेरिएंट बचते हैं, उनकी कीमतों में 16000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। एक्सटर अपने सेगमेंट में सबसे सस्ती एसयूवी है। पंच और फ्रॉन्क्स की तरह ही इसके भी पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शन हैं।
READ ALSO : 10 लाख रुपये बजट वालों के लिए ये 5 सेडान कारें बेस्ट, अच्छी माइलेज के साथ धांसू फीचर्स

