Home » UP PCS Transfer: IAS नवनीत सेहारा बने सिद्धार्थनगर के CDO, 6 PCS अफसरों के तबादले की लिस्ट जारी

UP PCS Transfer: IAS नवनीत सेहारा बने सिद्धार्थनगर के CDO, 6 PCS अफसरों के तबादले की लिस्ट जारी

राज्य सरकार ने 6 PCS अधिकारियों के तबादले भी किए हैं। इनमें से कुछ को विश्वविद्यालयों में नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को एक IAS अधिकारी और 6 PCS अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इस फेरबदल में दो विश्वविद्यालयों को भी नए कुलसचिव मिले हैं। यह निर्णय राज्य प्रशासन में दक्षता बढ़ाने और कुशल प्रबंधन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है।

नवनीत सेहारा बने सिद्धार्थनगर का मुख्य विकास अधिकारी पद

IAS नवनीत सेहारा, जो अब तक संयुक्त प्रबंध निदेशक, सहकारी चीनी मिल्स संघ और अपर आयुक्त आबकारी के पद पर कार्यरत थे, उन्हें अब सिद्धार्थनगर जिले का मुख्य विकास अधिकारी (CDO) नियुक्त किया गया है।

PCS अफसरों के तबादले की पूरी सूची

राज्य सरकार ने 6 PCS अधिकारियों के तबादले भी किए हैं। इनमें से कुछ को विश्वविद्यालयों में नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं:

  1. अमित कुमार राठौर (तृतीय) – मुख्य राजस्व अधिकारी, गोरखपुर से स्थानांतरित कर हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय, कानपुर का कुलसचिव बनाया गया है।
  2. विकास कश्यप – नगर मजिस्ट्रेट, मुजफ्फरनगर से स्थानांतरित होकर बने अपर जिलाधिकारी (नगर), गाजियाबाद।
  3. पंकज प्रकाश राठौर – उपजिलाधिकारी, मेरठ से स्थानांतरित होकर नगर मजिस्ट्रेट, मुजफ्फरनगर नियुक्त हुए।
  4. हिमांशु कुमार गुप्ता – उप आवास आयुक्त, आवास विकास परिषद, लखनऊ से स्थानांतरित होकर बने प्रधान प्रबंधक, उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल संघ, लखनऊ।
  5. अजय मिश्रा – उपजिलाधिकारी, मुरादाबाद से स्थानांतरित होकर बने डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा के कुलसचिव।
  6. उदित नारायण सेंगर – उपजिलाधिकारी, उन्नाव से स्थानांतरित होकर बने उपजिलाधिकारी, मेरठ।

प्रशासनिक कार्यों में तेजी लाने की कवायद

इन तबादलों से राज्य सरकार की मंशा स्पष्ट है कि वह प्रशासनिक कामकाज में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाना चाहती है। विश्वविद्यालयों में नए कुलसचिवों की नियुक्ति से शैक्षणिक संस्थानों के संचालन में भी सुधार की उम्मीद है।

Read Also: Gorakhpur News: रामगढ़ताल में बनेगी नई जेटी, जीडीए के इस खास तोहफे से पर्यटक उठा सकेंगे बोटिंग का लुत्फ

Related Articles