खेल डेस्क। ICC One Day World Cup 2023: चोटिल खिलाड़ियों की परेशानी से जूझते हुए श्रीलंका ने वर्ल्ड कप क्रिकेट के लिए 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। दसुन शनाका को टीम की कमान सौंपी गई है, जबकि कुसल मेंडिस को उप-कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। चोट की वजह से वानिंदु हसरंगा और दुष्मंथ चमीरा को नहीं चुना गया है।
5 अक्टूबर से शुरू होगा क्रिकेट का रोमांच
ICC one day World Cup 2023 का पांच अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच भारत में किया जाएगा। क्रिकेट का महाकुम्भ कहे जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए श्रीलंका ने अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड घोषणा कर दी है। विश्व कप से पहले श्रीलंका 29 सितंबर को बांग्लादेश और 2 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलेगा। वे 7 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टूर्नामेंट का पहला मैच खेलेंगे।
इस वजह से नहीं खेल सकेंगे हसरंगा व चमीरा
दो प्रमुख खिलाड़ियों का टीम से बाहर होना श्रीलंका की टीम के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा चोट के चलते श्रीलंका टीम के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा तेज गेंदबाज दुष्मंथ चमीरा को बाहर करना पड़ा है।
हसरंगा को ग्रेड-थ्री हैमस्ट्रिंग चोट के कारण आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 से बाहर होना पड़ा है। स्टार वानिंदु हसरंगा टीम के लिए काफी समय से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। चोटिल होने के चलते वह एशिया कप भी नहीं खेल पाए थे। ऐसे में हसरंगा की कमी टीम को विश्व कप में जरूर खलेगी।
इस लेग स्पिनर को अगस्त में लंका प्रीमियर लीग के प्लेऑफ़ के दौरान जांघ में खिंचाव का सामना करना पड़ा, जहां उन्होंने 279 रन के साथ शीर्ष रन-स्कोरर और 19 विकेट के साथ अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में टूर्नामेंट का समापन किया। इसके बाद चोट के कारण इस स्पिनर को एशिया कप से बाहर होना पड़ा।
दो प्रमुख तेज गेंदबाजों की टीम में वापसी
चोट की वजह से लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा टूर्नामेंट से बाहर होने की चर्चा पहले से ही थी। इसी वजह से ही विश्व कप की टीम का एलान देरी से किया गया। इसके अलावा दो प्रमुख तेज गेंदबाजों की टीम में वापसी हुई है, जिससे टीम को विश्व कप के लिए थोड़ी मजबूती जरूर मिलेगी। दरअसल, विश्व कप 2023 के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम की घोषणा हो गई है।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए श्रीलंकाई टीम
दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (उपकप्तान), कुसल परेरा, पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दुशन हेमंथ, महीश तीक्षणा, दुनिथ वेलालगे, कसुन रजिथा, मथीश पथिराना, लहिरु कुमारा और दिलशान मदुशंक।
रिजर्व प्लयेर: चमिका करुणारत्ने।
READ ALSO :