नई दिल्ली : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने कक्षा 10वीं (ICSE) और 12वीं (ISC) बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणाम जारी करने की तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा कर दी है। परिषद द्वारा जारी सूचना के अनुसार, दोनों कक्षाओं के परीक्षा परिणाम 30 अप्रैल 2025, बुधवार को सुबह 11 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।
CISCE ने इस संबंध में सभी संबद्ध स्कूलों को एक सर्कुलर भेजकर सूचना दी है, जिससे स्कूलों और विद्यार्थियों को परिणाम देखने की प्रक्रिया और समय की पूर्व जानकारी दी जा सके।
छात्र और अभिभावक CISCE की आधिकारिक वेबसाइटों के माध्यम से अपना परिणाम ऑनलाइन देख सकेंगे।
इस वर्ष परिषद ने पिछले वर्षों की तुलना में परिणाम छह दिन पहले जारी करने का निर्णय लिया है। गौरतलब है कि पिछले वर्ष यानी 2024 में ICSE और ISC दोनों के परिणाम 6 मई को घोषित किए गए थे, जबकि इस बार परिणाम 30 अप्रैल को ही जारी किया जा रहा है।
परीक्षा में सम्मिलित लाखों छात्र-छात्राओं को अब कल का बेसब्री से इंतजार है। परिणाम जारी होते ही छात्र अपने रोल नंबर, यूनिक आईडी और इंडेक्स नंबर की मदद से वेबसाइट पर लॉग इन कर अपने अंकों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।