Home » एक्स चलाना है, तो अब देना होगा एक डॉलर, जानें किसके लिए लागू किया गया ये नियम

एक्स चलाना है, तो अब देना होगा एक डॉलर, जानें किसके लिए लागू किया गया ये नियम

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली  : पूर्व में ट्विटर के नाम से जाना जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स अब फ्री नहीं रह गया है। इसको चलाने के लिए फिर से नए नियम लागू किए गए हैं। एलन मस्क ने जबसे एक्स को खरीदा है, वो हर दिन कुछ न कुछ बदलाव कर रहे हैं।

नए यूजर को होने वाली है परेशानी

अब एक्स को इस्तेमाल करना नए नियमों के साथ धीरे-धीरे परेशानियों से भरा होते जा रहा है। ये नए नियम वर्तमान उपयोगकर्ता के साथ-साथ नए को भी परेशानी में डाल रहे हैं। एक्स अब पूरी तरह से फ्री नहीं रह गया है। न्यूजीलैंड और फिलिपींस में अब नए यूजर को एक डॉलर हर साल शुल्क के तौर पर देना होगा। इसके बाद ही एक्स को उपयोग करने का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। यह शुल्क X के बेसिक फीचर्स जैसे लाइक करने और री-पोस्ट के लिए होगा।

ट्रायल के तौर पर किया गया है शुरू

अलग-अलग रिपोर्ट के अनुसार शुल्क वाले फीचर्स को अभी ट्रायल के तौर पर शुरू किया गया है। इस टेस्ट के दौरान मौजूदा यूजर्स को कोई परेशानी नहीं होगी, लेकिन नए यूजर्स जो पैसे नहीं देना चाहते हैं, वो सिर्फ पोस्ट देखने के साथ ही वीडियो देखने और अकाउंट को फॉलो कर सकते हैं। उन्हें बुकमार्क जैसे फीचर्स का इस्तेमाल करने की सुविधा नहीं मिलेगी।

बॉट अकाउंट को खत्म करने के लिए एलन मस्क ने लिया फैसला

एलन मस्क ने जबसे एक्स को खरीदा है, वो बॉट अकाउंट को खत्म करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। लेकिन अभी भी एक्स पर बॉट अकाउंट को पूरी तरह से खत्म नहीं किया जा सका है। इसके कारण वे अलग-अलग नियम बना रहे हैं, जिससे एक्स पर से बॉट अकाउंट को पूरी तरह से खत्म किया जा सके। इससे पहले जुलाई 2023 में ही एक्स पर पोस्ट देखने की भी लिमिट तय कर दी गई थी।

एलन मस्क ने पहले ही दे दी थी चार्ज लेने की हिंट

कुछ दिनों पहले एलन मस्क ने लाइव स्ट्रीम की थी, जिसमें उन्होंने यूजर्स करे सर्विस चार्ज को लेकर हिंट दिया था। उन्होंने कहा था कि एक्स को स्पैम और अन्य तरह की समस्याओं से दूर रखने के लिए वो कुछ प्रयास कर रहे हैं। इाके तहत एक्स को शुल्क लेना ही पड़ेगा, नहीं तो बॉट अकाउंट को एक्स पर से हटाना मुश्किल है। साथ ही उन्होंने कहा था कि एक यही रास्ता उनके पास बचा है, जिससे वो बॉट की समस्या को पूरी तरह से खत्म कर सकते हैं। इस दौरान एलन मस्क ने कहा था कि प्लेटफॉर्म पर ब्लू वेरिफाइ्ड बैज के लिए चार्ज करना भर ही समस्या से बचाव का उपाय नहीं है।

13 अरब डॉलर कर्ज में डूबा है एक्स

पिछले साल ही एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदा था, जिसे बाद में एक्स नाम दिया गया। एलन मस्क ने जबसे एक्स को खरीदा है, तबसे यह 13 अरब डॉलर कर्ज में डूबा हुआ है, इस कर्ज को खत्म करने के लिए भी एलन मस्क लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसको लेकर वे नए-नए रेवून्यू जेनरेट करने के तरीके खोज रहे हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार अधिग्रहण के बाद से एलन मस्क को एक्स के लिए प्रति वर्ष लगभग 1.2 बिलियन की ब्याज का भुगतान करना पड़ रहा है.

कहां कितना लगेगा सब्सक्रिप्शन फीस

प्रत्येक देश की विनिमय दर के आधार पर सब्सक्रिप्शन शुल्क तय किए जाएंगे। जब यह सब्सक्रिप्शन मॉडल लागू हो जाएगा, तो भारत के यूजर्स को सब्सक्रिप्शन शुल्क के रूप में 83.23 रुपये देने होंगे। वहीं, चीन के लोगों को 7.30 यूआन, जापान के लोगों को 149.68 येन, रूस के लोगों को 97.52 रुबल सब्सक्रिप्शन शुल्क के तौर पर चुकाने होंगे।

READ ALSO : जल्द ही डिजिटल करेंसी का कर सकेंगे इस्तेमाल, क्या होती है डिजिटल करेंसी, जानें इसके फायदे

44 अरब डॉलर एलन मस्क ने खरीदा था ट्विटर

एलन मस्क ने 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदा था। इस खरीदारी को लेकर भी काफी विवाद हुआ था। इस दौरान एलन मस्क खरीदारी के डील से पीछे भी हट गए थे, लेकिन ट्विटर ने जब केस करने की धमकी दी, तो उन्होंने ट्विटर को खरीदा था। लेकिन ट्विटर को खरीदते ही उन्होंने भारतीय मूल के सीईओ पराग अग्रवाल समेत कई बड़े अधिकारियों को कंपनी से बाहर कर दिया था। इसके बाद एलन मस्क खुद कंपनी के सीईओ बन गए। इस दौरान ट्विटर से हजारों कर्मचारियों को नौकरी से भी निकाला गया था, जिसमें भारत के भी कर्मचारी शामिल थे।

Related Articles