Home » IIM CAT Admit Card 2023: आज जारी होगा कैट का एडमिट कार्ड, जानिए कब और कितने केंद्रों पर होगी परीक्षा

IIM CAT Admit Card 2023: आज जारी होगा कैट का एडमिट कार्ड, जानिए कब और कितने केंद्रों पर होगी परीक्षा

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली: कॉम एंट्रेंस एग्जाम (CAT) 2023 का आयोजन 26 नवंबर को किया जाएगा। ऐसे में इसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) द्वारा इसके प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड मंगलवार 7 नवंबर को जारी कर रहा है। जिन कैंडिडेट्स ने इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे www.iimcat.ac.in पर पर जाकर यहां से अपना आइकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
आइआइएम की ओर से जो जानकारी दी गयी है कि उसके तहत एडमिट कार्ड शाम 5 बजे एक्टिव अपलोड किया जाएगा। जिसके बाद लिंक के माध्यम से स्टूडेंट्स अपनी रजिस्ट्रेशन डिटेल को भरकर सबमिट करके अपना इसे डाउनलोड कर प्रिंट ले सकेंगे ।

1200 से अधिक प्रबंधन संस्थनों में दाखिले के लिए होगा कैट:

अगर कैट की बात करें तो यह देश के 21 भारतीय प्रबंध संस्थानों के साथ-साथ 1200 से अधिक प्रबंधन कॉलेजों में संचालित होने वाले पीजी स्तर के कोर्सेस में दाखिले के लिए आयोजित किया जाएगा। आइआइएम द्वारा इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 अगस्त से 21 सितंबर तक निर्धारित की गयी थी। इसके लिए करीब 3 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

कैट 2023 एडमिट कार्ड ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड:

– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
– इसके बाद एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
– पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
– एडमिट कार्ड सामने होगा।
– एडमिट कार्ड की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

155 केंदों पर होगी परीक्षा:

CAT 2023 की परीक्षा 26 नवंबर को आयोजित होगी। इसके लिए भारत के 155 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। झारखंड में रांची, जमशेदपुर व धनबाद में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। यह परीक्षा 120 मिनट का होगा। जो तीन शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। जहां पहले शिफ्ट की परीक्षा 8.30 बजे से 10.30 बजे तक, वहीं दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 12.30 से 2.30 बजे तक और तीसरे शिफ्ट की परीक्षा शाम 4.30 बजे से 6.30 बजे तक आयोजित होगी ।

Related Articles