Home » आइआइटी आइएसएम के नए निदेशक बने प्रो सुकुमार मिश्रा

आइआइटी आइएसएम के नए निदेशक बने प्रो सुकुमार मिश्रा

by Rakesh Pandey
IIT ISM
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद : आखिरकार लंबे इंतजार के बाद आइआइटी आएसएम धनबाद को नया निदेशक मिल गया। (IIT ISM) आइआइटी दिल्ली के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के प्रो सुकुमार कुमार मिश्रा को संस्थान का नया निदेशक बनाया गया है। उनकी नियुक्ति संबंधी अधिसूचना गुरुवार की शाम जारी की गई। उनके साथ देश के छह आइआइटी के निदेशक की नियुक्त हुए हैं। प्रोफेसर मिश्रा अभी आइआइटी दिल्ली के आबू धाबी कैंपस के डीन हैं। प्रोफेसर मिश्रा का कार्यकाल पांच वर्षों का होगा।

आइआइटी आइएसएम का निदेशक पद पिछले वर्ष जुलाई से खाली था। पिछले वर्ष फरवरी में ही आइआइटी आइएसएम के निदेशक पद के लिए विज्ञापन निकाला गया था। फिलहाल प्रो जेके पटनायक संस्थान में कार्यवाहक निदेशक का दायित्व संभाल रहे हैं। प्रो सुकुमार मिश्रा अभी अबू धाबी में रह रहे हैं। उनकी नियुक्ति की सूचना मिलने के बाद आइआइटी आइएसएम की ओर से संपर्क करने का प्रयास किया गया है। उन्हें ईमेल भेजकर यह जाने का प्रयास किया जा रहा है कि वह कब तक योगदान देंगे। बताया जा रहा है वह जल्द योगदान देंगे।

21 वर्षों से आइआइटी दिल्ली से जुड़े हैं प्रो सुकुमार (IIT ISM)

प्रोफेसर मिश्रा पिछले 21 वर्षों से आइआइटी दिल्ली से जुड़े हुए हैं। उन्होंने बीटेक और एमटेक की पढ़ाई एनआइटी राउरकेला से की है। प्रोफेसर सुकुमार मिश्रा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के देश के जाने-माने वैज्ञानिकों में गिने जाते हैं। उनके नाम पर कई अविष्कार है, जिसमें से 13 आविष्कार के लिए उन्हें पेटेंट मिला है।

READ ALSO: केजरीवाल पर ईडी का आरोप-जेल में जानबूझकर आम व मिठाई खा रहे हैं, ताकि तबीयत खराब होने पर जमानत मिल जाए

Related Articles