Home » IIT-ISM Dhanbad students injured in Sikkim : सिक्किम के मंगन में 100 फीट गहरी खाई में गिरा वाहन, IIT-ISM धनबाद के 10 छात्र घायल

IIT-ISM Dhanbad students injured in Sikkim : सिक्किम के मंगन में 100 फीट गहरी खाई में गिरा वाहन, IIT-ISM धनबाद के 10 छात्र घायल

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद : सिक्किम के मंगन जिले में शनिवार रात लगभग 9:30 बजे एक सड़क हादसे में IIT-ISM धनबाद के 10 छात्र-छात्राएं घायल हो गए। यह दुर्घटना पाखशेप जंगल क्षेत्र में हुई। छात्र-छात्राएं एक टूरिस्ट वाहन पर सवार थे। वाहन लाचुंग से गंगटोक जाने के क्रम में अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे 100 फीट गहरी खाई में गिर गया।

वाहन में संस्थान के चार छात्राएं व छह छात्र थे सवार

वाहन में छह छात्र और चार छात्राएं सवार थीं। हादसे में चालक सहित सभी यात्री घायल हो गये। घायलों में से तीन छात्रों को इलाज के लिए गंगटोक के एसटीएनएम अस्पताल भेजा गया है। इसके अलावा शेष छात्र-छात्राओं का मंगन जिला अस्पताल उपचार कराया गया। जानकारी के अनुसार सभी छात्र-छात्राएं सुरक्षित हैं और गंभीर चोट नहीं आई है। एक छात्र को हल्की चोटें आई हैं।

होली की छुट्टी में छात्र गये थे घूमने

जानकारी के अनुसार, ये सभी छात्र IIT-ISM धनबाद के MBA फर्स्ट सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं हैं। होली की तीन दिन की छुट्टी में घूमने के लिए सिक्किम गये थे। IIT-ISM प्रबंधन ने पुष्टि की है कि सभी छात्र सुरक्षित हैं। संस्थान के सीनियर सिक्योरिटी इंचार्ज राम मनोहर कुमार ने बताया कि छात्रों से बात की गई है और वे सभी ठीक हैं। छात्रों ने बताया कि वे सोमवार तक धनबाद लौट आएंगे।

IIT-ISM प्रबंधन का बयान

राम मनोहर कुमार ने कहा, “छात्रों की स्थिति स्थिर है और वे सुरक्षित हैं। हमने उनके संपर्क में हैं और सभी छात्रों की अच्छी स्थिति सुनिश्चित की है।”

Related Articles