Home » आईआईटी जैम 2024 ‎परीक्षा सीबीटी मोड में 11 ‎फरवरी को होगी‎

आईआईटी जैम 2024 ‎परीक्षा सीबीटी मोड में 11 ‎फरवरी को होगी‎

by Rakesh Pandey
IIT JAM 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर | IIT JAM: भारतीय प्रौद्योगिकी‎ संस्थान मद्रास ने मास्टर्स के लिए ‎संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जैम)‎2024 का एडमिट कार्ड जारी कर ‎दिया है। इस एग्जाम के जरिए ‎पीजी डिग्री में लगभग 3000 सीटों‎ पर एडमिशन होंगे।

आईआईटी ‎जैम 2024 (IIT JAM) परीक्षा का आयोजन ‎11 फरवरी 2024 को किया ‎जाएगा। एग्जाम दो शिफ्ट में ‎आयोजित की जाएगी। पहली ‎शिफ्ट में परीक्षा सुबह 9.30 बजे ‎से दोपहर 12.30 बजे तक और‎ दूसरी शिफ्ट में परीक्षा दोपहर‎2.30 बजे से शाम 5.30 बजे ‎तक होगी। आईआईटी जैम प्रवेश‎ परीक्षा का रिजल्ट 22 मार्च 2024‎ को घोषित किया जाएगा।

100 केंद्राें पर हाेगी परीक्षा:IIT JAM 2024

आईआईटी जैम प्रवेश‎ परीक्षा एग्जाम‎ का आयोजन देश भर के 100 से‎ अधिक केंद्रों पर किया जाएगा।‎ आईआईटी, एनआईटी और‎ आईएससी सहित प्रमुख भारतीय‎ विश्वविद्यालयों में एमएससी,‎ एमटेक या पीएचडी करने वाले ‎छात्रों को आईआईटी जैम परीक्षा‎ पास करना जरूरी है। उम्मीदवारों‎ को यूजी डिग्री प्रोग्राम पूरा करना या‎ ग्रेजुएट प्रोग्राम के फाइनल ईयर में‎ होना चाहिए।‎

इस प्रकार हाेगा एग्जाम पैटर्न:

एग्जाम में शामिल में जैव‎ प्रौद्योगिकी (बीटी), रसायन‎विज्ञान (सीवाई), अर्थशास्त्र‎(ईएन), भूविज्ञान (जीजी),‎गणित (एमए), गणितीय‎सांख्यिकी (एमएस), भौतिकी‎(पीएच) शामिल होंगे। इस परीक्षा‎ में सात टेस्ट पेपर होंगे जो कंप्यूटर ‎आधारित टेस्ट (CBT) के जरिए‎ लिए जाएंगे। सभी सात टेस्ट पेपरों‎ के लिए, परीक्षा की अवधि 3 घंटे‎ होगी।

 

 

 

 

READ ALSO: 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड देखने के लिए ऑनलाइन बुक करें टिकट, जानें तरीका …

Related Articles