Home » Seraikela Crime News : सरायकेला में नंबर प्लेट पर कालिख पोत कर अवैध बालू ढुलाई कर रहे वाहन, दो हाईवा और एक ट्रैक्टर जब्त

Seraikela Crime News : सरायकेला में नंबर प्लेट पर कालिख पोत कर अवैध बालू ढुलाई कर रहे वाहन, दो हाईवा और एक ट्रैक्टर जब्त

by Rakesh Pandey
jharkhand-crime-news-
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सरायकेला : सरायकेला जिले में खनिज विभाग और चांडिल अनुमंडल प्रशासन ने अवैध खनन के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाते हुए चौका थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान टाटा-रांची एनएच-33 पर औचक निरीक्षण के दौरान अवैध रूप से बालू लदे दो हाईवा और एक ट्रैक्टर को जब्त किया।

अवैध बालू परिवहन पर कार्रवाई

जिला खान निरीक्षक समीर कुमार ओझा ने जानकारी दी कि चौका थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन, भंडारण और परिवहन की लगातार शिकायतें मिल रही थीं।
इन शिकायतों के आधार पर उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह के निर्देशानुसार औचक जांच अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान अलग-अलग स्थानों से दो हाईवा और एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया, जो अवैध रूप से बालू ले जा रहे थे।

चालान से अधिक बालू, मिटे हुए नंबर प्लेट

खनन विभाग के अनुसार, जब्त हाईवा वाहनों में बालू का चालान मौजूद था, लेकिन उसमें दर्ज मात्रा से अधिक बालू लोड था। साथ ही, वाहनों की नंबर प्लेट मिटाई गई थी, जिससे पहचान करना मुश्किल हो गया था। यह अवैध परिवहन की पुष्टि करता है।

बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी

खनिज निरीक्षक समीर कुमार ओझा ने बताया कि जब्त वाहनों पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि अवैध बालू खनन और परिवहन के खिलाफ प्रशासन की सख्ती लगातार जारी रहेगी। जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से साफ है कि बालू माफियाओं के खिलाफ अब प्रशासन पूरी तरह से सख्त हो गया है और अवैध खनन की हर गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

Read Also- Sahibganj News : साहिबगंज की ज्वेलरी दुकान में लूट : 4 किलो चांदी लूटी, पिस्टल लहराते नकाबपोशों ने की फायरिंग

Related Articles