Home » Illegal liquor seized in Jamshedpur : भूसे में छिपाई गई 10 लाख की अवैध विदेशी शराब जब्त, दो गिरफ्तार

Illegal liquor seized in Jamshedpur : भूसे में छिपाई गई 10 लाख की अवैध विदेशी शराब जब्त, दो गिरफ्तार

मुख्य आरोपी समेत तीन फरार

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देश पर जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र अंतर्गत आरवीएस कॉलेज के पास तुरियाबेड़ा-सिमुलडांगा मार्ग पर गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी छापेमारी की गई। इस दौरान अवैध विदेशी शराब की तस्करी करते हुए एक छोटे मालवाहक वाहन से शराब की पेटियां दो ऑटोरिक्शा में लादते हुए पकड़ी गईं। जब्त शराब की अनुमानित बाजार कीमत लगभग दस लाख रुपये आंकी गई है। सभी अभियुक्तों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई जारी है।

मालवाहक वाहन की तलाशी में रायल गोल्ड कप व्हिस्की की कुल 180 पेटियां बरामद की गईं, जिन्हें भूसे के बोरे के नीचे छिपाकर रखा गया था। वहीं, दोनों ऑटोरिक्शा से तीन-तीन पेटियां पाई गईं। छापेमारी दल के आने की भनक लगते ही वाहन चालक व ऑटोरिक्शा चालक भागने लगे। हालांकि उत्पाद विभाग की टीम की सतर्कता से दोनों ऑटोरिक्शा चालकों को पकड़ लिया गया, जबकि मालवाहक वाहन का चालक जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गया। प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि उन्हें कुख्यात तस्कर नीरज गुप्ता के सहयोगी मनोज वर्मा उर्फ चिकना ने शराब शहर में पहुंचाने के लिए बुलाया था। उन्होंने यह भी बताया कि यह शराब रांची से नीरज गुप्ता और निखिल सिंह उर्फ सोनू सिंह ने मंगवाई गई थी।

यह आरोपी गिरफ्तार

  1. बबलू केशरी, आदर्श नगर मानगो (न्यायिक हिरासत में)
  2. संजय मल्लिक, डिमना बस्ती (न्यायिक हिरासत में)

यह आरोपी हैं फरार

  1. निखिल कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह, पिता – अखिलेश्वर सिंह, सहारा सिटी, आजाद बस्ती मानगो
  2. नीरज गुप्ता, पिता – जगदीश गुप्ता, सीतारामडेरा
  3. मनोज वर्मा उर्फ चिकना, पिता – जगदीश वर्मा, पोस्ट ऑफिस रोड, मानगो

Related Articles