Home » Chaibasa News : अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई : सीमावर्ती राज्य के चंपुआ एक्साइज विभाग के साथ की गई संयुक्त छापेमारी

Chaibasa News : अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई : सीमावर्ती राज्य के चंपुआ एक्साइज विभाग के साथ की गई संयुक्त छापेमारी

by Rajeshwar Pandey
Chaibasa News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में अवैध शराब के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए, जिला प्रशासन और सीमावर्ती राज्य ओडिशा के चंपुआ एक्साइज विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। इस दौरान जगन्नाथपुर थाना अंतर्गत ग्राम गुटूसाई, बुरूहातु एवं खुटियापदा में भारी मात्रा में अवैध जावा महुआ और महुआ शराब बरामद किया गया।

बरामद सामग्री का विवरण

जिला प्रशासन की टीम ने छापेमारी के दौरान लगभग 8000 किलोग्राम अवैध जावा महुआ और 900 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद किया। इस सामग्री को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया, जिससे अवैध शराब के कारोबार में शामिल लोगों में हड़कंप मच गया।

कार्रवाई की जानकारी

जिला प्रशासन की टीम ने बताया कि अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के लिए यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि जिले में अवैध शराब के कारोबार को बढ़ावा न मिल सके।

अवैध शराब के विरुद्ध प्रशासन की सख्ती

जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध शराब के कारोबार में शामिल लोगों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन की सख्ती को देखते हुए अवैध शराब के कारोबारी अपनी गतिविधियों से दूर रहने लगे हैं।इस कार्रवाई के दौरान चंपुआ एक्साइज विभाग के साथ संयुक्त टीम ने अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की। आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि जिले में अवैध शराब के कारोबार को रोक लगाई जा सके।

Read Also- Saranda Naxal attack : सारंडा जंगल में नक्सलियों का उत्पात, 3 IED ब्लास्ट में CRPF इंस्पेक्टर सहित 3 जवान घायल, एक जवान शहीद, पुलिया भी उड़ाई : Jharkhand Naxalite News

Related Articles

Leave a Comment