Home » Mini Liquor Factory : जमशेदपुर में अवैध मिनी विदेशी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, संचालक गिरफ्तार

Mini Liquor Factory : जमशेदपुर में अवैध मिनी विदेशी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, संचालक गिरफ्तार

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : होली पर्व के मद्देनजर अवैध शराब के निर्माण, भंडारण और बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज सोमवार को उलीडीह ओपी क्षेत्र में एक मिनी विदेशी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया। पूर्वी सिंहभूम जिले की उत्पाद विभाग की टीम ने डिमना रेसीडेंसी हाउसिंग सोसाइटी के डुप्लेक्स D-22 में छापेमारी कर इस अवैध कारोबार का पर्दाफाश किया।

छापेमारी में भारी मात्रा में शराब बरामद

गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में स्पिरिट, रंगीन शराब, विभिन्न ब्रांडों के खाली बोतल, ढक्कन, नकली लेबल, सीलिंग कॉर्क, शराब में मिलाए जाने वाले फ्लेवरिंग एजेंट (Caramel) सहित भारी मात्रा में शराब जब्त की गई। मौके से कुल 70 पेटी शराब, जिसमें मैकडावेल्स, रायल स्टैग, स्टर्लिंग, 8 पीएम जैसे नामी ब्रांड शामिल हैं, बरामद की गई।

बरामद अवैध शराब -स्पिरिट- 140 लीटर -बोतलबंद शराब- 630 लीटर – तैयार शराब- 100 लीटर – कुल बाजार मूल्य- लगभग 15 लाख रुपए

शराब फैक्ट्री का संचालक गिरफ्तार

इस मिनी फैक्ट्री के संचालक बालीगुमा के रहने वाले धीरज कुमार सिंह को भागने की कोशिश करते समय गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

छापेमारी दल में ये अधिकारी रहे शामिल

इस कार्रवाई में सहायक आयुक्त, उत्पाद विभाग, निरीक्षक प्रेम प्रकाश , निरीक्षक रामदास भगत, अवर निरीक्षक ओम प्रकाश, उत्पाद आरक्षी और गृह रक्षा वाहिनी के जवान शामिल थे।

,Read also – Mango Flyover : 57 में से 37 फाउंडेशन व 21 पियर बन चुके, जानें कब हो जाएगा तैयार

Related Articles