Chaibasa: पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय सभागार में जिलास्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान जिले में हो रहे अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन और भंडारण की समीक्षा की गई। संबंधित अधिकारियों द्वारा अंचल, थाना और अनुमंडल स्तर पर की गई कार्रवाई का बिंदुवार विश्लेषण किया गया। उपायुक्त ने कहा कि अवैध खनन और परिवहन से सरकार को राजस्व की हानि होती है, इसलिए इस पर पूरी तरह रोक लगाना अत्यंत आवश्यक है।
हाटगम्हरिया और बलंडिया चेकपोस्ट को सक्रिय करने के निर्देश
बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि हाटगम्हरिया और बलंडिया क्षेत्रों में स्थित चेकपोस्ट को नियमित रूप से सक्रिय रखा जाए। इन चेकपोस्टों पर वाहनों की सतत जांच के लिए जांच दल की प्रतिनियुक्ति की जाए। इसके अलावा अनुमंडल पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में औचक जांच अभियान चलाने और जिला खनन पदाधिकारी को जब्त बालू की नियमानुसार नीलामी सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया गया।

पुलिस को घाट क्षेत्रों में छापेमारी के निर्देश
पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने अवैध बालू खनन पर नियंत्रण के लिए घाट क्षेत्रों में लगातार छापेमारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने खासतौर पर गोईलकेरा, सेरेंगदा, जैंतगढ़, घनापाली और मंझगांव जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने को कहा। साथ ही उन्होंने जिले के बंद पड़े खदानों में लौह अयस्क के स्टॉक का समय-समय पर भौतिक सत्यापन करने का निर्देश भी दिया ताकि अवैध खनन और चोरी पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके। बैठक की अध्यक्षता जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने संयुक्त रूप से की। इस बैठक में अपर उपायुक्त प्रवीण केरकेट्टा, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Also Read: Chaibasa News: चाईबासा में दो सड़क हादसे: दो लोगों की मौत, दो घायल, इलाके में आक्रोश