Home » Chaibasa Sand Seizure : चाईबासा में अवैध बालू लदे दो हाईवा जब्त, दो लोग गिरफ्तार | West Singhbhum Police

Chaibasa Sand Seizure : चाईबासा में अवैध बालू लदे दो हाईवा जब्त, दो लोग गिरफ्तार | West Singhbhum Police

Jharkhand Hindi News : अवैध बालू के कारोबार में मनमानी कीमतों पर बालू बेचकर बालू माफिया और खनन विभाग के अधिकारी मालामाल हो रहे हैं

by Rajeshwar Pandey
_West Singhbhum Police
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा में नहीं थम रहा अवैध बालू का कारोबार। एक बार फिर चाईबासा में बालू के अवैध परिवहन के खिलाफ मुफस्सिल थाने की पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए दो हाईवा को जब्त किया गया है।

मनमाने दाम पर बिक रहा बालू

प्राप्त सूचना के अनुसार इन दिनों पूरे जिले मे बालू का अवैध खनन और परिवहन धड़ल्ले से चल रहा है। मनमानी कीमतों पर बालू बेचकर बालू माफिया और खनन विभाग के अधिकारी मालामाल हो रहे हैं।

अवैध बालू लदे दो हाईवा के चालक भी गिरफ्तार

इस संबंध मे जानकारी देते हुए मुफस्सिल थाना प्रभारी विनोद कुमार ने कहा कि जिले के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बालू के अवैध खनन व परिवहन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि जब्त दोनों हाईवा को पूर्णिया गांव के पास पकड़ा गया है, दोनों वाहनों में तांतनगर ओपी क्षेत्र से बालू लादकर सरायकेला खरसावां जिले मे स्थित चालियामा की ओर ले जाया जा रहा था। उन्होंने यह भी बताया कि इस दौरान दोनों वाहन के चालकों को भी पकड़ा गया है तथा आगे की कार्रवाई के लिए जिला खनन विभाग को सूचित किया गया है।

Read Also- Potka Stone Mine Accident : पोटका के सरमदा पत्थर खदान हादसे में दो मजदूरों की मौत के मामले में खदान मालिक व मुंशी समेत चार पर एफआईआर | Potka Police Case

Related Articles

Leave a Comment