चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा में नहीं थम रहा अवैध बालू का कारोबार। एक बार फिर चाईबासा में बालू के अवैध परिवहन के खिलाफ मुफस्सिल थाने की पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए दो हाईवा को जब्त किया गया है।
मनमाने दाम पर बिक रहा बालू
प्राप्त सूचना के अनुसार इन दिनों पूरे जिले मे बालू का अवैध खनन और परिवहन धड़ल्ले से चल रहा है। मनमानी कीमतों पर बालू बेचकर बालू माफिया और खनन विभाग के अधिकारी मालामाल हो रहे हैं।
अवैध बालू लदे दो हाईवा के चालक भी गिरफ्तार
इस संबंध मे जानकारी देते हुए मुफस्सिल थाना प्रभारी विनोद कुमार ने कहा कि जिले के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बालू के अवैध खनन व परिवहन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि जब्त दोनों हाईवा को पूर्णिया गांव के पास पकड़ा गया है, दोनों वाहनों में तांतनगर ओपी क्षेत्र से बालू लादकर सरायकेला खरसावां जिले मे स्थित चालियामा की ओर ले जाया जा रहा था। उन्होंने यह भी बताया कि इस दौरान दोनों वाहन के चालकों को भी पकड़ा गया है तथा आगे की कार्रवाई के लिए जिला खनन विभाग को सूचित किया गया है।

