रामगढ़ : रामगढ़ जिले के मांडू थाना क्षेत्र के जंगलों में कोयले की अवैध तस्करी का गोरखधंधा बेखौफ जारी है। लेकिन वन विभाग की सतर्कता ने इस काले कारोबार पर एक और चोट की है। गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग के अधिकारियों ने करमटिया क्षेत्र में छापेमारी कर कोयला लदा एक हाईवा (JH 02 AX 4263) जब्त किया। डीएफओ नीतीश कुमार ने बताया कि इस हाईवा के जरिए कोयले की तस्करी की जा रही थी। अब तस्करों की पहचान कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।
वन विभाग में स्टाफ की कमी से तस्करों के हौसले बुलंद
डीएफओ नीतीश कुमार ने बताया कि जिले में वन विभाग को कर्मचारियों की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। Forester और Ranger की संख्या कम होने के कारण अवैध कारोबारी बेखौफ होकर जंगलों का दोहन कर रहे हैं। कई पदाधिकारी एक साथ दो जिलों की जिम्मेदारी निभा रहे हैं, जिससे वे समय पर मौके पर नहीं पहुंच पाते। हालांकि, विभाग को जब भी किसी तस्करी की सूचना मिली है, तत्काल कार्रवाई की गई है।
Read also – Criminal Arrested In Jamshedpur : रिवाल्वर और चापड़ के साथ घूम रहा बदमाश गिरफ्तार