Home » Jharkhand school controversy : झारखंड में प्रिंसिपल का विवादित आदेश का सच आया सामने, 80 छात्राओं के शर्ट उतरवा कर ब्लेजर पर घर जाने को किया मजबूर

Jharkhand school controversy : झारखंड में प्रिंसिपल का विवादित आदेश का सच आया सामने, 80 छात्राओं के शर्ट उतरवा कर ब्लेजर पर घर जाने को किया मजबूर

धनबाद की उपायुक्त माधवी मिश्रा ने इस घटना को लेकर बताया कि अभिभावकों की शिकायत के बाद प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने कहा कि कुछ पीड़ित छात्राओं से भी बात की गई और एक जांच समिति का गठन किया गया है।

by Anurag Ranjan
Principal orders to remove shirt
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद: झारखंड के धनबाद जिले के कार्मेल स्कूल में एक विवाद सामने आया है, जहां प्रधानाचार्या ने दसवीं कक्षा की 80 छात्राओं को अपने शर्ट उतारने का आदेश दिया। यह घटना शुक्रवार को जोरापोखर थाना क्षेत्र के डिगवाडीह स्थित प्रतिष्ठित स्कूल में हुई। अभिभावकों ने इस पर विरोध जताया और उपायुक्त से शिकायत की।

बताया जा रहा है कि छात्राएं अपनी परीक्षा के बाद ‘पेन डे’ मनाने के लिए एक-दूसरे की शर्ट पर संदेश लिख रही थीं, जिसे प्रधानाचार्या ने न केवल आपत्तिजनक माना, बल्कि छात्राओं से शर्ट उतारने के लिए भी कहा। इसके बाद, छात्राओं ने माफी मांगी, लेकिन उन्हें बिना शर्ट के ब्लेजर पहनकर घर लौटने के लिए मजबूर किया गया।

जांच में सामने आईं चौंकाने वाली बातें

धनबाद की उपायुक्त माधवी मिश्रा ने इस घटना को लेकर बताया कि अभिभावकों की शिकायत के बाद प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने कहा कि कुछ पीड़ित छात्राओं से भी बात की गई और एक जांच समिति का गठन किया गया है, जो प्रधानाचार्या के खिलाफ उठाए गए आरोपों की जांच करेगी। मिश्रा ने कहा, “यह मामला संवेदनशील है, और हम इस पर कड़ी कार्रवाई करेंगे। हम बच्चों की सुरक्षा और उनके अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाएंगे।”

Read Also: Jharkhand Ranchi Petroleum adulteration : रांची में पेट्रोलियम पदार्थों में मिलावट और अवैध भंडारण पर कार्रवाई, दो आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज

Related Articles