स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला (IND vs ENG 5th Test) लंदन के द ओवल मैदान में खेला जा रहा है। यह मुकाबला निर्णायक साबित हो सकता है क्योंकि सीरीज अब तक बेहद रोमांचक रही है। मैच के दूसरे दिन का खेल जारी है, जहां भारतीय टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही है।
पहली पारी में 224 रन ही बना सकी टीम इंडिया
पहले दिन भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए थे। हालांकि, दूसरे दिन की शुरुआत भारत के लिए अच्छी नहीं रही और पूरी टीम 224 रन पर ढेर हो गई। टीम इंडिया ने सिर्फ 20 रन के अंतराल में अपने अंतिम 4 विकेट गंवा दिए। इंग्लैंड की पहली पारी में 247 रन बने और उसे 23 रनों की अहम बढ़त मिली।
क्रॉली और हैरी ब्रूक ने जड़े अर्धशतक
इंग्लैंड की ओर से जैक क्रॉली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 64 रन, वहीं हैरी ब्रूक ने 53 रन की पारी खेली। बेन डकेट ने भी उपयोगी 43 रन जोड़े। अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने 29 रन, जबकि कप्तान ओली पोप ने 22 रन बनाए।
IND vs ENG 5th Test : सिराज और प्रसिद्ध ने लिए 4-4 विकेट
भारत की गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने दमदार प्रदर्शन किया और दोनों को 4-4 विकेट मिले। इनके अलावा आकाशदीप को विकेट मिला।