Home » IND vs SA : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज

IND vs SA : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज

by The Photon News Desk
IND vs SA Test
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खेल डेस्क: टी 20 व वनडे सीरीज के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट (IND vs SA Test) मैचों की सीरीज मंगलवार (26 दिसंबर) को शुरू होने जा रही है। अगर रिकार्ड पर नजर डालें तो टीम इंडिया अब तक दक्षिण अफ्रीका में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है। ऐसे में भारतीय टीम पर दबाब रहेगा।

सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। जहां उछाल और तेजी से गेंदबाजों को फायदा मिलता है। भारत ने यहां तीन टेस्ट खेले हैं और एक में जीत हासिल की है, दो में उसे हार मिली है। हालांकि, दोनों देशों के बीच 2021 में यहां खेला गया टेस्ट मैच भारत ने जीता था। अगर मौसम की बात करें तो सेंचुरियन टेस्ट के पहले दो दिन तेज बारिश की संभावना है। इस मैच में सबकी नजर कप्तान रोहित शर्मा पर रहेगी। जो अपने पुल और हुक शॉट के लिए जाने जाते हैं। (IND vs SA Test)

वहीं यह भी देखना होगा कि विराट कोहली ऑफ स्टंप के बाहर जा रही गेंदों से छेड़खानी करते हैं या नहीं और तीसरा भारतीय टीम मोहम्मद शमी की कमी से किस तरह पाती है। दक्षिण अफ्रीका के पास कगिसो रबाडा, मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएट्जी और लुंगी एनगिडी जैसे तेज गेंदबाज हैं। ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्क करियर शुरू (IND vs SA Test) करने वाले यशस्वी जायसवाल की इन गेंदबाजों के सामने असली परीक्षा होगी। इसी तरह शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर को भी यहां अपनी उपयोगिता साबित करनी होगी।

विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी रहेगी राहुल के पास:

पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल को विकेटकीपिंग का जिम्मा सौंपा जाएगा। राहुल ने विश्व कप में विकेटकीपिंग की भूमिका अच्छी तरह निभाई है। वह यहां भी विकेटकीपिंग के लिए हामी भर चुके हैं, लेकिन वह इस भूमिका में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की पिचों पर नजर आएंगे, इस पर संशय है। अगर ऐसा है तो अश्विन, जडेजा, कुलदीप की घूमती गेंदों पर कीपिंग करना उनके लिए चुनौती होगा। हालांकि वह भारतीय टीम के लिए लंबे समय से विकेट कीपिंग कर रहे हैं ऐसे में उन्हें अनुभव का लाभ मिलेगा। (IND vs SA Test)

जानिए नए खिलाड़ियों में जिसे मिलेगा मौका:

कोच राहुल द्रविड़ कह चुके हैं कि वह यशस्वी और गिल को उनके ही अंदाज में खेलने देंगे, लेकिन उन्हें यह भी बताया गया है कि यहां कि परिस्थितियों के अनुसार उन्हें अपने को कैसे ढालना है। द्रविड़ का कहना है कि वह आशा करते हैं कि बल्लेबाज पिच पर मौके के हिसाब से फैसले लेंगे। वहीं गेंदबाजी में मुकेश कुमार नेट पर अच्छे नजर आ रहे हैं, लेकिन प्रसिद्ध के पास अतिरिक्त तेजी उन्हें खिलाने के अवसर प्रदान कर सकती है।

IND vs SA Test: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

दक्षिण अफ्रीका: डीन एल्गर, एडेन मार्करम, टोनी डि जोर्जी, तेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, काइल वेरेन, मार्को यानसेन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएट्जी, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।

READ ALSO: बोकारो के चार खिलाड़ी झारखंड रणजी टीम के लिए चयनित

Related Articles