नई दिल्ली: भारत ने रविवार को कुआलालम्पुर के बयूमास ओवल में खेले गए आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार यह प्रतिष्ठित खिताब जीत लिया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 83 रनों के मामूली लक्ष्य को 11.2 ओवरों में ही हासिल कर लिया। इस जीत में भारतीय टीम की ओपनर बैटर गोंगाडी तृषा का अहम योगदान रहा, जिन्होंने गेंदबाजी में तीन विकेट चटकाए और बल्लेबाजी में नाबाद 44 रन बनाकर टीम की जीत को सुनिश्चित किया।
भारतीय टीम की लगातार दूसरी चैंपियनशिप
भारत ने इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी बार विजेता बनने का गौरव हासिल किया है। पिछली बार 2023 में जब यह टूर्नामेंट साउथ अफ्रीका में आयोजित हुआ था, तब भी भारतीय टीम ने शेफाली वर्मा की कप्तानी में खिताब जीता था। इस बार भी भारतीय टीम का अभियान शानदार रहा और उसने टूर्नामेंट में अपने सभी सात मैच जीते। कप्तान निकी प्रसाद के नेतृत्व में भारतीय टीम ने तीनों विभागों – बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण- में बेहतरीन प्रदर्शन किया।
फाइनल में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन
फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका द्वारा दिए गए 83 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत जबरदस्त रही। ओपनर्स जी कमलिनी और गोंगाडी तृषा ने 4.3 ओवरों में 36 रनों की साझेदारी की। हालांकि कमलिनी 8 रन बनाकर आउट हो गईं, लेकिन इसके बाद तृषा और सानिका चालके ने शानदार बल्लेबाजी की और भारत को आसान जीत दिलाई। तृषा ने 33 गेंदों पर नाबाद 44 रन बनाए, जिसमें आठ चौके शामिल थे, जबकि सानिका 26 रन पर नाबाद रहीं।
साउथ अफ्रीका की पारी की पूरी गिरावट
साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पूरी पारी 20 ओवरों में 82 रनों पर सिमट दी। साउथ अफ्रीका की शुरुआत काफी खराब रही और उसे दूसरे ही ओवर में पहला झटका लगा, जब लेफ्ट-आर्म स्पिनर परुणिका सिसोदिया ने सिमोन लॉरेन्स को बोल्ड कर दिया। इसके बाद शबनम शकील ने जेम्मा बोथा को विकेट के पीछे कैच आउट कराकर टीम को दूसरा झटका दिया। साउथ अफ्रीका का स्कोर 20 रन होते-होते तीसरा विकेट गिर गया, जब आयुषी शुक्ला ने दियारा रामलाकन को बोल्ड कर दिया।
इसके बाद साउथ अफ्रीका की पारी पूरी तरह बिखर गई। गोंगाडी तृषा ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर साउथ अफ्रीका की हालत और खराब कर दी। तृषा ने मिके वैन वूरस्ट को स्टंप आउट किया और फिर सेशनी नायडू को बोल्ड कर दिया। अंत में, वैष्णवी शर्मा और परुणिका सिसोदिया ने अपनी फिरकी में फंसा कर साउथ अफ्रीका के बाकी बल्लेबाजों को भी पवेलियन भेज दिया। भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में कुल 9 विकेट लिए, जिसमें तृषा ने 3 विकेट लेकर सबसे बड़ा योगदान दिया था।
भारतीय टीम का बेहतरीन सफर
भारत ने टूर्नामेंट के दौरान शानदार प्रदर्शन किया और सभी मैचों में जीत हासिल की। भारतीय टीम का सफर इस प्रकार रहा:
- वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराया
- मलेशिया के खिलाफ 10 विकेट से जीत
- श्रीलंका को 60 रनों से हराया
- बांग्लादेश के खिलाफ 8 विकेट से जीत
- स्कॉटलैंड को 150 रनों से हराया
- सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया
- फाइनल में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराया
Read Also- IND vs ENG : 5वां टी20 मैच आज, इंडिया आज सीरीज में जीत का अंतर बढ़ाने उतरेगी