Home » IND vs WI 4th T20I : टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराया, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल का शानदार अर्धशतक

IND vs WI 4th T20I : टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराया, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल का शानदार अर्धशतक

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

IND vs WI 4th T20I: भारत ने वेस्टइंडीज को 5 मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मैच में 9 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही सीरीज 2-2 से बराबर हो गई। शनिवार को वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में 8 विकेट पर 178 रन बनाए। टीम इंडिया 179 रन के टारगेट को 1 विकेट खोकर 17 ओवर में हासिल कर लिया। ओपनर शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन अर्धशतक जड़ा। यशस्वी जायसवाल 84 रन बनाकर नाबाद रहे। शुभमन गिल 77 रन बनाकर आउट हुए। तिलक वर्मा 7 रन बनाकर नाबाद रहे।

भारतीय ओपनर्स की विंडीज के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी

गिल-जायसवाल की जोड़ी ने 94 बॉल पर 165 रनों की साझेदारी की। यह वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय ओपनर्स की सबसे बड़ी साझेदारी है। इन दोनों ने केएल राहुल और रोहित शर्मा के 135 रन की साझेदारी के रिकॉर्ड को तोड़ा है, जो राहुल-रोहित वनखेड़े में 11 दिसंबर 2019 को बनाया था।

जायसवाल ने खेली नाबाद 84 रनों की पारी

डेब्यू मैच में एक रन पर आउट होने वाले युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने करियर की पहली हाफ सेंचुरी जमाई है। उन्होंने 51 गेंदों पर नाबाद 84 रनों की पारी खेली। जायसवाल ने 164.70 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उनकी पारी में 11 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।

पांचवां और आखिरी मुकाबला आज

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला आज अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में खेला जाएगा। मैच लॉडरहिल स्थित क्रिकेट ग्राउंड पर रात 8:00 बजे से शुरू होगा, टॉस शाम 7:30 बजे होगा। 5 टी-20 की सीरीज इस वक्त 2-2 की बराबरी पर है। आज का मैच जीतने वाली टीम सीरीज पर कब्जा कर लेगी।

READ ALSO : Asian Champions Trophy Hockey 2023: मलेशिया को 4-3 से हराकर कर भारत बना विजेता, पीएम मोदी ने दी टीम को बधाई

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 ?

भारत : हार्दिक पंड्या (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह।

वेस्टइंडीज : रोवमन पॉवेल (कप्तान), ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर/रोस्टन चेज, अकील होसैन, अल्जारी जोसेफ और ओबेड मैकॉय।

Related Articles