Home » भारत-बांग्लादेश मैच : बारिश के चलते दूसरे दिन का खेल रद्द

भारत-बांग्लादेश मैच : बारिश के चलते दूसरे दिन का खेल रद्द

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

कानपुर: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में चल रहे दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का मैच हो सका और दूसरे दिन बारिश के चलते कोई भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। इस समय टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है। इससे प्रशंसकों के मन में ड्रॉ का खौफ बढ़ता जा रहा है। बांग्लादेश ने कल 107 रनों पर 3 विकेट खोकर अपनी पारी शुरू नहीं की।

पहले दिन भी मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। सिर्फ 35 ओवर ही फेंके जा सके थे। पहले सत्र में बांग्लादेश ने दो महत्वपूर्ण विकेट गंवाए, फिर अश्विन ने कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को आउट कर तीसरा विकेट निकाला। लेकिन इसके बाद तेज बारिश ने पूरे मैदान को कवर कर दिया और अंपायर को खेल समाप्त करने का निर्णय लेना पड़ा।

दूसरे दिन का खेल शुरू करने के लिए आधा घंटा पहले का समय तय किया गया, लेकिन बारिश ने एक बार फिर खलनायक का काम किया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, और आकाश दीप ने 9वें ओवर में जाकिर हसन को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई थी।

यदि बारिश का यह सिलसिला जारी रहा, तो फैंस को शायद अपने पसंदीदा खेल को ड्रॉ होते देखने के लिए तैयार रहना होगा। अब देखना यह होगा कि भारतीयों पर क्या मौसम मेहरबान होता है।

Read Also- बल्लेबाज सरफराज खान के भाई का हुआ Accident, पिता भी घायल

Related Articles