Home » Diamond Market : चीन को मात देकर भारत बना हीरे का दूसरा बड़ा बाजार, इतने प्रतिशत की हुई बढ़ोतरी

Diamond Market : चीन को मात देकर भारत बना हीरे का दूसरा बड़ा बाजार, इतने प्रतिशत की हुई बढ़ोतरी

by Birendra Ojha
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : भारत में डायमंड मार्केट के लिए एक उत्साहित करने वाली और अच्छी खबर है। पूरे विश्व में चीन को भी पीछे छोड़कर भारत हीरे का दूसरा, सबसे बड़ा बाजार बन गया है। पहले यह स्थान चीन के पास था। भारत से सबसे अधिक हीरे अमेरिका में निर्यात किए जाते हैं। भारतीय डायमंड मार्केट में सालाना 10 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी देखी जा रही है।

चीन का बाजार हो गया स्थिर

चीन को भी पीछे छोड़कर भारत ने पूरे विश्व में डायमंड के सबसे बड़े बाजार के रूप में, खुद को स्थापित कर लिया है। अमेरिका विश्व में डायमंड का सबसे बड़ा मार्केट माना जाता है। अमेरिका में इस समय हीरे की मांग में बढ़ोतरी देखी जा रही है। इसका सीधा फायदा भारत को मिलेगा। फिलहाल चीन का डायमंड बाजार स्थिर अवस्था में है।

75 प्रतिशत हीरे भेजे जाते हैं अमेरिका

अमेरिका में हीरे की बिक्री बढ़ने से लगातार दशकों से मंदी के दौर से गुजर रहे, डायमंड मार्केट को उबरने में मदद मिलेगी। भारत से 75 प्रतिशत हीरे, अमेरिका भेजे जाते हैं। विश्वभर के 90 प्रतिशत से अधिक कच्चे हीरे को तराशने और पॉलिश करने का काम गुजरात के सूरत में किया जाता है। इससे न केवल हीरे के बड़े कारोबारियों को फायदा होगा, बल्कि जो कारीगर इन फैक्ट्रियों या वर्कशॉप्स में काम करते हैं, उन्हें भी इसका लाभ मिलेगा।

क्यों बढ़ रही है अमेरिका में हीरे की मांग

वर्षों से सबसे गहन मंदी के दौर से गुजर रहे डायमंड मार्केट में फिर से हलचल शुरू होने के पीछे का कारण अमेरिकियों का डायमंड में बढ़ता निवेश है। अमेरिका में ट्रंप सरकार के गठन के बाद से ही अमेरिकी अब अपने पैसों को निवेश कर रहे हैं। इनमें मकान से लेकर जमीन तक शामिल है। अमेरिकियों द्वारा सबसे अधिक निवेश डायमंड में किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर भारतीय बाजार में वर्तमान समय में गोल्ड में निवेश किया जा रहा है। इस कारण अचानक से सोने के दामों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी देखी जा सकती है।

Read Also- KISHANGANJ ROAD ACCIDENT : किशनगंज में भीषण सड़क हादसा, तीन दोस्तों की हुई दर्दनाक मौत

Related Articles