Home » भारत ने इंग्लैंड को 100 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की, इंग्लैंड विश्व कप से बाहर

भारत ने इंग्लैंड को 100 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की, इंग्लैंड विश्व कप से बाहर

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लखनऊ: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 29वें मैच में भारत ने इंग्लैंड को 100 रन से हरा दिया। टीम इंडिया की टूर्नामेंट में यह लगातार छठी जीत है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर के खेल में 9 विकेट के नुकसान पर 229 रन का स्कोर खड़ा किया था।

भारत ने इंग्लैंड को 100 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की

भारत से मिले 230 रनों के मामूली से लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने पहले दो ओवर में बिना किसी विकेट के 17 रन बना लिए थे।तब ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड इस टारगेट को आसानी से हासिल कर लेगी, लेकिन फिर पांचवें ओवर में 30 के कुल स्कोर पर जसप्रीत बुमराह ने डेविड मलान को आउट कर इंग्लैंड को पहला झटका दिया। अगली ही गेंद पर बुमराह ने जो रूट को भी आउट कर दिया। इस तरह इंग्लैंड ने 30 रनों पर दो विकेट गंवा दिए।

इसके बाद मोहम्मद शमी ने बेन स्टोक्स को शून्य पर आउट कर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी। फिर शमी ने बेयरस्टो को भी बोल्ड कर दिया। इस तरह बिना किसी विकेट के 30 रन बनाने वाली इंग्लैंड ने 39 रनों पर चार विकेट गंवा दिए।

जहां शमी और बुमराह ने इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर ध्वस्त किया तो बाकी का काम कुलदीप यादव ने कर दिया। कुलदीप ने 52 के कुल स्कोर पर जोस बटलर को आउट कर इंग्लैंड को पांचवां झटका दिया।

52 रन पर पेवेलियन लौट चुकी थी इंग्लैंड की आधी टीम:

52 रनों पर आधी टीम के आउट होने के बाद मोईन अली और लियाम लिविंगस्टोन ने संभलकर खेलना शुरू किया। हालांकि, वे ज्यादा देर नहीं टिक सके. 24वें ओवर में 81 के स्कोर पर इंग्लैंड का छठा विकेट गिर गया। मोहम्मद शमी ने मोईन अली को आउट कर भारत की जीत सुनिश्चित कर दी। इसके बाद क्रिस वोक्स 10, लियाम लिविंगस्टोन 27, आदिल रशीद 13 और मार्क वुड शून्य पर आउट हुए। इस तरह पूरी इंग्लिश टीम 129 रनों पर ऑलआउट हो गई।

भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सात ओवर में 2 मेडन के साथ सिर्फ 22 रन देकर चार विकेट झटके। वहीं जसप्रीत बुमराह ने 32 रन देकर तीन विकेट चटकाए। इसके अलावा कुलदीप यादव ने 24 रन देकर दो इंग्लिश बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।

भारतकी तरफ से रोहित शर्मा ने बनाये 87 रन:

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 229 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। रोहित शर्मा ने 87 रनों की पारी खेली। रोहित शर्मा के अलावा सूर्यकुमार यादव ने 49 और केएल राहुल ने 39 रनों की पारी खेली।इंग्लैंड के लिए डेविड विली 3 विकेट लेकर सबसे सफल बल्लेबाज रहे। उनके अलावा क्रिस वोक्स और आदिल राशिद ने 2-2 विकेट लिए, जबकि मार्क वुड को एक विकेट मिला।

READ ALSO : आज खेला जाएगा भारत व इंग्लैंड के बीच मैच, आज हारी तो इंग्लिश टीम हो जाएगी सेमीफाइनल से बाहर

Related Articles