निवेशकों की संपत्ति में 13 लाख करोड़ रुपये की बढ़त, रिलायंस पावर और यस बैंक के शेयर चमके
नई दिल्ली/मुंबई: भारत और पाकिस्तान के बीच जमीनी, हवाई और समुद्री सीमाओं पर सभी प्रकार की सैन्य गतिविधियों और गोलीबारी रोकने की सहमति के बाद भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को जबरदस्त उछाल देखने को मिला। इस सकारात्मक भू-राजनीतिक घटनाक्रम से बाजार में तीन प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई।
बीएसई सेंसेक्स सुबह के कारोबार में 2,376.18 अंक (2.99%) उछलकर 81,830.65 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई निफ्टी में 729.80 अंकों (3%) की बढ़त दर्ज की गई और यह 24,737.80 पर बंद हुआ।
निवेशकों की संपत्ति में भारी इजाफा
बाजार की इस जबरदस्त तेजी से निवेशकों की कुल संपत्ति में 13.13 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और यह बढ़कर 4.29 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई।
इन कंपनियों के शेयरों ने दिखाई दमदार तेजी
रिलायंस पावर के शेयरों में 12.50% से अधिक की बढ़त
यस बैंक के शेयर में 8% से अधिक का उछाल
अन्य प्रमुख बढ़त दर्ज करने वाली कंपनियों में शामिल रहे:
अदाणी पोर्ट्स
एक्सिस बैंक
एनटीपीसी
आईसीआईसीआई बैंक
एचडीएफसी बैंक
इंफोसिस
एचसीएल टेक
बजाज फाइनेंस
वहीं दूसरी ओर, सन फार्मा और इंडसइंड बैंक के शेयरों में मामूली गिरावट देखने को मिली।
एशियाई और अंतरराष्ट्रीय बाजारों का मिला समर्थन
इस तेजी को वैश्विक बाजारों से भी समर्थन मिला।
दक्षिण कोरिया का KOSPI,
शंघाई SSE कंपोजिट,
हांगकांग का हैंगसेंग,
और जापान का निक्केई 225 लाभ में रहे।
अंतरराष्ट्रीय ब्रेंट क्रूड की कीमतों में भी 0.61% की बढ़त रही और यह 64.30 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
एफआईआई ने पिछले सत्र में की थी बिकवाली
हालांकि, शुक्रवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने शुद्ध रूप से 3,798.71 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की थी। बावजूद इसके, भारत-पाक संबंधों में आई यह कूटनीतिक शांति बाजार के लिए बड़ा सकारात्मक संकेत बनी।