Home » India-Pakistan Conflict: पूर्व सेना प्रमुख ने दी चेतावनी, ‘पिक्चर अभी बाकी है’

India-Pakistan Conflict: पूर्व सेना प्रमुख ने दी चेतावनी, ‘पिक्चर अभी बाकी है’

संयुक्त राष्ट्र, अमेरिका, ब्रिटेन और चीन जैसे देशों ने दोनों देशों से संयम बरतने और संघर्ष को बढ़ाने से बचने की अपील की है।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : भारत ने बुधवार को पाकिस्तान और पाकिस्तान-नियंत्रित कश्मीर (PoK) में आतंकवादियों की 9 उच्च-मूल्य वाली साइटों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सटीक हमले किए। यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकवादी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या के जवाब में की गई। भारत ने इस ऑपरेशन को ‘सटीक और संयमित प्रतिक्रिया’ बताते हुए कहा कि इसमें पाकिस्तान की सैन्य सुविधाओं को निशाना नहीं बनाया गया।

पूर्व सेना प्रमुख का इशारा: ‘अभी पिक्चर बाकी है’

ऑपरेशन सिंदूर के बाद, भारतीय सेना के पूर्व प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक संक्षिप्त पोस्ट किया: ‘अभी पिक्चर बाकी है…’ इस संदेश से यह संकेत मिलता है कि यदि पाकिस्तान संघर्ष को बढ़ाता है, तो भारत और भी सख्त कदम उठा सकता है। यह बयान उस समय आया जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत की इस कार्रवाई को ‘युद्ध का कृत्य’ बताते हुए जवाबी कार्रवाई की धमकी दी।

ऑपरेशन सिंदूर : आतंकवादियों के 9 ठिकानों पर हमला

भारतीय रक्षा मंत्रालय के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और PoK में स्थित 9 आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हमले किए। इन ठिकानों में मुरीदके, बहावलपुर और मुजफ्फराबाद जैसे स्थान शामिल हैं, जो लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से जुड़े हुए हैं। भारत ने स्पष्ट किया कि इन हमलों में पाकिस्तान की सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया, जिससे यह संदेश गया कि भारत की प्रतिक्रिया संयमित और आतंकवादियों तक सीमित थी।

पाकिस्तान की प्रतिक्रिया : ‘युद्ध का कृत्य’

पाकिस्तान ने भारत की इस कार्रवाई को ‘युद्ध का कृत्य’ बताते हुए कड़ी निंदा की। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि इस हमले का जवाब दिया जाएगा। पाकिस्तान ने यह भी दावा किया कि उसने भारतीय वायुसेना के पांच लड़ाकू विमानों को मार गिराया और भारतीय सैनिकों को बंदी बना लिया। हालांकि, भारत ने इन दावों का खंडन करते हुए कहा कि तीन भारतीय विमान दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं, लेकिन कोई भी सैनिक बंदी नहीं है।

अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया : संयम की अपील

इस तनावपूर्ण स्थिति पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने भी चिंता व्यक्त की है। संयुक्त राष्ट्र, अमेरिका, ब्रिटेन और चीन जैसे देशों ने दोनों देशों से संयम बरतने और संघर्ष को बढ़ाने से बचने की अपील की है। इससे पहले, पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से भारत के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

ऑपरेशन सिंदूर भारत की आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ नीति का हिस्सा है, जिसमें पाकिस्तान और PoK में स्थित आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया है। हालांकि, भारत ने इस कार्रवाई में पाकिस्तान की सैन्य ठिकानों को बचाए रखा, जिससे यह संदेश गया कि भारत की प्रतिक्रिया संयमित और आतंकवादियों तक सीमित थी। अब यह देखना होगा कि पाकिस्तान की प्रतिक्रिया किस रूप में आती है और क्या यह क्षेत्रीय शांति को प्रभावित करती है।

Related Articles