Home » India Pakistan Tension: सोशल मीडिया पर अफवाहों से कैसे बचें, ये तरीके आएंगे काम

India Pakistan Tension: सोशल मीडिया पर अफवाहों से कैसे बचें, ये तरीके आएंगे काम

सोशल मीडिया पर कई भ्रम वाले मैसेज या पोस्ट आ रहे हैं, लेकिन इस तरह की भ्रामक खबरों और अफवाहों से सभी को सावधान रहना चाहिए।

by Rakesh Pandey
fake news
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क। India Pakistan Tension: सोशल मीडिया पर इन दिनों भ्रम और अफवाहों का बाजार गर्म है। भारत और पाकिस्तान के मध्य जारी तनाव के बीच सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें फैलाई जा रही हैं। इनमें से ज्यादातर अफवाहें पाकिस्तान समर्थित प्रोपोगेंडा होते हैं। सोशल मीडिया पर इस तरह के कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं। अगर, आपके पास भी ऐसे सोशल मीडिया पर फैलाए गए भ्रम वाले मैसेज या पोस्ट आते हैं तो आप इसे आसानी से पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको तीन बातों का ध्यान रखना होगा।

  1. रुकें और सोचें, तुरंत शेयर न करें

अगर, आपके पास ऐसा कोई भी मैसेज आता है, जिसकी वजह से कोई भी पैनिक हो सकता है या फिर आप खुद भी घबरा गए हैं तो उसे तुरंत शेयर न करें। मैसेज प्राप्त होने पर पहले रुकें और फिर सोचें।

  1. सूत्र का लगाएं पता

मैसेज मिलने पर आपको सबसे पहले उसे सोर्स यानी सूत्र का पता लगाना है। आपको अगर कोई ऐसा मैसेज मिलता है, जिसकी वजह से पैनिक क्रिएट हो सकता है, तो आपको सबसे पहले उस मैसेज के जेनुइन सूत्र का पता लगाना है। इसके लिए आपको उस घटना के आधिकारिक सूत्र की जांच करनी होगी। इसके लिए आपको थोड़ा सा रिसर्च करना पड़ सकता है।

  1. गलत खबरों को करें रिपोर्ट

आपके द्वारा सूत्र यानी सोर्स की जांच करने के बाद यह पता चल जाएगा कि आपके पास जो मैसेज प्राप्त हुआ है वो सही है या गलत? अगर, मैसेज गलत है तो उसे तुरंत रिपोर्ट करें। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी भी पोस्ट या मैसेज को रिपोर्ट करने का विकल्प मिलता है। आप वहां जाएं और उसे रिपोर्ट करें। इसके अलावा आप सही जानकारी लोगों तक पहुंचाने का काम कर सकते हैं।

भ्रम और अफवाहों को फैलने से रोकने का काम आप कर सकते हैं। आपको ऐसी किसी भी अफवाहों से सावधान रहना चाहिए। साथ ही, औरों को भी आप इस तरह के अफवाहों से सावधान कर सकते हैं।

ये तरीके आएंगे काम

  • किसी भी फॉरवर्ड किए गए मैसेज या पोस्ट से सावधान रहें।
    -किसी भी फॉरवर्ड किए गएपोस्ट या मैसेज के सोर्स की जांच करें।
    -आपको ऐसी किसी जानकारी को जांचना चाहिए, जिसपर यकीन करना कठिन हो।
    -ऐसे किसी भी मैसेज या पोस्ट से बचना चाहिए, जो थोड़े अलग दिखते हों।
    -किसी भी पोस्ट या मैसेज में शेयर किए गए फोटो को ध्यान से देखें।
    -शेयर किए गए पोस्ट को आगे बढ़ाने से पहले उसमें दिए हर लिंक की आप खुद से जांच करें।
    -मैसेज या पोस्ट की जांच करने के लिए अन्य सोर्स का भी पता लगाएं।
    -किसी भी पोस्ट को बिना सोचे-समझे शेयर न करें।

Related Articles