मुंबई: विश्वकप 2023 के 45वें और आखिरी लीग मैच में भारत ने नीदरलैंड को 160 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने ग्रुप राउंड में अपने सभी मैच जीत लिए। इस विश्वकप में भारत ऐसी टीम रही है जिसने अपने सभी नौ मैच जीते हैं। दीपावली के दिन रविवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया ने 50 ओवर में चार विकेट पर 410 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड की टीम 47.4 ओवर में 250 रन पर सिमट गई। टीम इंडिया ने दिवाली के दिन प्रशंसकों को जीत का तोहफा दिया।
वहीं इस वर्ल्ड कप 2023 में 10 टीमों के बीच 45 लीग मुकाबलें खेले गए। जिसके बाद सेमी फाइनल के लिए 4 टीमें तय की गई हैं। इसमें भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड शामिल है।
शानदार फार्म में है भारतीय टीम:
इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने धांसू प्रदर्शन करते हुए टॉप पोजिशन के साथ पहले ही सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। अब उसकी टक्कर न्यूजीलैंड से होगी। यह वही टीम है, जिसने वर्ल्ड कप 2019 के मैनचेस्टर सेमीफाइनल में विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को हराया था। विदित हो कि पिछले विश्वकप के सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से हुआ था। तब न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर बाहर का रास्ता दिखलाया था। ऐसे में भारत के पास बार उसका बदला लेने का शानदार मौका है।
कोलकाता में कंगारुओं के खिलाफ उतरेगी चोकर्स अफ्रीका
इसके बाद दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया इससे पहले 5 बार वर्ल्ड कप खिताब जीत चुकी है। जबकि अफ्रीका के हाथ हमेशा खाली रहे हैं। उसे हमेशा चोकर्स ही माना जाता रहा है।
अफ्रीका टीम ने कई बार धांसू प्रदर्शन किया और सेमीफाइनल में जगह बनाई। लेकिन वो यहां चोकर्स साबित होती है और हारकर बाहर हो जाती है। हालांकि इस बार की अफ्रीकी टीम अलग लग रही है। टेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीकी टीम अपना पहला खिताब जीतने के मजबूत इरादे से खेल रही है। अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।
वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल का समीकरण
पहला सेमीफाइनल
भारत Vs न्यूजीलैंड – मुंबई (वानखेडे़ स्टेडिम) – 15 नवंबर
:: दोपहर 2 बजे से शुरू होगा
:: इस मैच को टीवी पर देखने के लिए दर्शक स्टार स्पोर्ट्स के चैनल को लगाकर देख सकते हैं।
दूसरा सेमीफाइनल
:: साउथ अफ्रीका Vs ऑस्ट्रेलिया- कोलकाता (ईडन गार्डन्स) – 16 नवंबर
:: दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा
:: इस मैच को भी टीवी पर देखने के लिए दर्शक स्टार स्पोर्ट्स के चैनल को लगाकर देख सकते हैं।