लंदन: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दोनों के बीच यह खिताबी मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान पर होगा. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल में जगह बनायी है. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को हराकर 10 साल बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोमांचक जंग होने की उम्मीद है. मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ी ओडिशा रेल हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए बांह में काली पट्टी बांधकर अपनी गउ़ी से उतरे.
ऑस्ट्रेलिया ने अब तक इंग्लैंड में 176 टेस्ट खेले हैं, जिनमें उसे महज 31% मुकाबलों में हार मिली. वहीं, टीम इंडिया ने यहां 68 मैच खेले और केवल 9 ही जीते हैं. मैदान की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने ओवल पर 38 टेस्ट में सिर्फ 7 जीते हैं यानी 14% मुकाबले जीते। इंडिया ने यहां 14 मुकाबले खेले और सिर्फ 2 में जीत हासिल की है.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन लायन, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड।