Home » तेलंगाना के दुंडिगल में भारतीय वायुसेना का ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त, 2 पायलट शहीद

तेलंगाना के दुंडिगल में भारतीय वायुसेना का ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त, 2 पायलट शहीद

by Rakesh Pandey
तेलंगाना के दुंडिगल में भारतीय वायुसेना का ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

हैदराबाद : तेलंगाना के दुंडिगल में वायु सेना अकादमी में प्रशिक्षण के दौरान उड़ान भरते समय एक पिलाटस ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें दो पायलट शहीद हो गए। वायु सेना के अधिकारियों ने कहा कि मृत पायलटों में से एक प्रशिक्षक और दूसरा कैडेट था। दुर्घटना के कारण का पता अभी नहीं चल पाया है। वहीं, इसका पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं। हालांकि, कई कारणों का अंदेशा लगाया जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना जिले के तूपरन मंडल में हुई। वहीं, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि विमान ने हैदराबाद के समीप दुंडिगल में एयर फोर्स एकेडमी (एएफए) से उड़ान भरी थी। उन्होंने बताया कि कई पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। भारतीय वायु सेना ने कहा कि विमान ने ट्रेनिंग रूटीन के लिए हैदराबाद स्थित एयर फोर्स एकडमी (एएफए) से उड़ान भरी थी, तभी यह दुर्घटना हुई। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर ट्रेनर और ट्रेनी पायलट के विमान के अंदर होने की वजह से मौत हो गई। भारतीय वायु सेना ने एक्स पर यह जानकारी दी।

कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश

हादसे के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें ट्रेनर विमान पूरी तरह से आग में लिपटा नजर आ रहा है। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों का अभी पता नहीं चला है। मामले की जांच जारी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मीडिया से बातचीत भी की है। बता दें कि पिलाटस पीसी 7 एमके II एयरक्राफ्ट एक सिंगल इंजन वाला एयरक्राफ्ट है, जिस पर भारतीय वायुसेना के पायलट बेसिक ट्रेनिंग लेते हैं।

वायुसेना ने दुर्घटना का कारण पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए हैं। कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किसी सैन्य अधिकारी द्वारा किया जाता है, जो जांच के लिए कम से कम तीन सदस्यों की एक टीम नियुक्त करता है। कोर्ट ऑफ इंक्वायरी की रिपोर्ट में दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जाएगा और भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उपाय सुझाए जाएंगे।

कई कारणों के वजह से होते हैं विमान हादसे

तेलंगाना के दुंडिगल में वायु सेना अकादमी में प्रशिक्षण के दौरान उड़ान भरते समय विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के कई संभावित कारण हो सकते हैं। जैसे कि तकनीकी खराबी। विमान के इंजन में खराबी, हवाई जहाज के नियंत्रण प्रणाली में खराबी या अन्य कोई समस्या, विमान दुर्घटना का कारण बन सकती है। इसके अलावा पायलट की गलती, जैसे कि गलत निर्णय लेना, उचित प्रशिक्षण का अभाव या मानसिक अस्थिरता, विमान दुर्घटना का कारण बन सकती है। आम तौर पर पर्यावरणीय कारक भी विमान हादसे का कारण होते हैं। मौसम की स्थिति, जैसे कि तूफान, आंधी, या खराब दृश्यता की वजह से विमान को क्षति पहुंचती है। वर्तमान में उपलब्ध जानकारी के आधार पर दुर्घटना के कारणों के बारे में कोई निश्चित निष्कर्ष नहीं निकाला गया है।

READ ALSO: नेशनल मेडिकल कमीशन के नए लोगो पर विवाद, जानिए क्या है वजह

Related Articles